निर्माताओं से ठगे जाने पर Akshay Kumar का छलका दर्द, बोले 'वो पेमेंट देते ही नहीं...'
Akshay Kumar on financially cheated in His Career: अक्षय कुमार भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं जो निर्माताओं की ओर से ठगी का शिकार हुए हैं। अक्षय कुमार ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात को कबूल किया है कि उन्हें भी फिल्मों की पेमेंट नहीं मिली थी।
Akshay Kumar on financially cheated in His Career: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अक्षय कुमार को खुद यकीन नहीं हो रहा है कि उनके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बैक टू बैक फिल्में देने पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि हम फिल्में बनाने में बहुत मेहनत करते हैं और इनकी असफलता से दुख होता है। बीते 2 दशकों से अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
यूट्यूब पर गजल अलघ के साथ 'सरफिरी बातें' नाम के चैट के दौरान अक्षय कुमार कई बड़े खुलासे किए। अभिनेता ने बताया कि उन्हें भी निर्माताओं ने ठगा है। अक्षय कुमार ने कहा, 'एक दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है और यह सिर्फ धोखा है।' जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्हें पेमेंट नहीं मिलती तो वो क्या करते हैं? तब अभिनेता ने कहा, 'उसके बाद मैं उससे बात ही नहीं करता हूं। चुप हो जाता हूं अपने साइड में निकल जाता हूं।'
'सरफिरा' से पहले अक्षय कुमार को अली अब्बास जफर की 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) में देखा गया था। अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था। अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर सहित कई एक्टर्स ने काम किया था। आने वाले दिनों में अक्षय कुमार को मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल-खेल में' में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited