Gadar 2 के सपोर्ट में Akshay Kumar ने गाया 'उड़जा काले कावां', सनी पाजी के हो गए 'जबरा फैन'

Akshay Kumar Praises Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को प्रमोट किया है, वो भी अपनी फिल्म OMG 2 का वीडियो शेयर करते हुए। अक्षय कुमार ने गदर 2 के गाने उड़जा काले कांवा' गाया है। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

Akshay Kumar on Gadar 2

Akshay Kumar Praises Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है। फिल्म ने 6 दिनों के भीतर ही 250 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है। इस बीच कई बॉलीवुड गदर 2 की जमकर तारीफ कर चुके हैं। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का सैलाब सिनेमाघरों में उमड़ आया है, इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन फिर भी एक्टर अक्षय कुमार ने गदर 2 की तारीफ की है। अक्षय कुमार फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को प्रमोट करते दिख रहे है। वो भी अपनी फिल्म OMG 2 का वीडियो शेयर करते हुए। अक्षय कुमार ने गदर 2 के गाने उड़जा काले कांवा' गाया है। आइए अक्षय कुमार के इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed