'भूल भुलैया' के दूसरे और तीसरे पार्ट से बाहर किए जाने पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे निकाल दिया था...'

Akshay Kumar on not being part of BB 2 and 3: अक्षय कुमार ने हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' में लीड रोल निभाया था। निर्माताओं ने इस मूवी के 2 पार्ट्स और बनाए। दोनों ही पार्ट्स में कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया। इस मूवी से बाहर किए जाने पर अक्षय कुमार ने बड़ा खुलासा किया है।

Akshay Kumar on not being part of BB 2 and 3

Akshay Kumar on not being part of BB 2 and 3: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में असफल रही हैं। 2023 और 2024 भले ही अक्षय कुमार के बड़ा सरप्राइज लेकर ना आया हो लेकिन 2025 में अभिनेता धमाल मचाते नजर आएंगे। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'स्काई फाॅर्स' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार को एक बार फिर एक्शन सीन्स करते हुए देखा जाएगा। 'स्काई फाॅर्स' का प्रमोशन करते हुए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने साल 2007 में आई सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने 'भूल भुलैया 2 और 3' का हिस्सा ना होने पर भी अपना रिएक्शन दिया।

'भूल भुलैया 2 और 3' का हिस्सा ना होने पर अक्षय कुमार ने खोली जुबान

पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' में कास्ट ना किए जाने पर बड़ा खुलासा किया। पोर्टल से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'मुझे निकाल दिया था। बस इतनी सी बात है।' अच्छी बात यह है कि जो लोग अक्षय कुमार को कॉमेडी मूवीज में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, अक्षय कुमार ने कॉमेडी मूवी 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।

अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं भी इस समय फिल्म 'हेरा फेरी 3' का इंतजार कर रहा हूं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो हम इस साल फिल्म को शुरू कर देंगे।' अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि जब उन्होंने 'हेरा फेरी' बनाई थी तो उन्हें यह खुद नहीं पता था कि ये फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी। फिलहाल अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं।

End Of Feed