Sarfira का ये सीन शूट करते हुए Akshay Kumar को आ गई थी मरे हुए पिता की याद, बोले- 'मैं सच में रोया था..'

Akshay Kumar Remembers his Dad in Sarfira: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा (Sarfira) आज 12 जुलाई 2024 को रिलीज हो गई है। फिल्म की शूटिंग करते वक्त एक सीन के दौरान अक्षय को अपने पिता की याद आ गई थी। यहां एक्टर ने इसको लेकर खुलासा किया है।

Akshay Kumar cry in Sarfira after Remembering his late father

Akshay Kumar cry in Sarfira after Remembering his late father

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Akshay Kumar Remembers his Dad in Sarfira: अक्षय कुमार इन दिनों सरफिरा (Sarfira Movie) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। गैलाट्टा प्लस के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने फिल्म में मौजूद इमोशनल सीन के बारे में खुलकर बात की और शेयर किया कि वह इस सीन को रियल दिखाने के लिए अपनी जिंदगी में हुई रियल लाइफ घटानाओं को याद करते हैं। सरफिरा में एक इमोशनल सीन के लिए अक्षय ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को खोने के दुख को याद किया था ताकि फिल्म में मौजूद सीन को भी रियल दिखाया जा सके।

इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, 'फिल्म में कई चीजें हैं जिनसे मैं जुड़ सकता हूं। इस किरदार ने अपने पिता को खो दिया, जिस सदमे से वह गुजरा... जब वह सीन हो रहा था, ईमानदारी से कहूं तो, मैं उस तरह के सदमे में चला गया, जब मैंने अपने पिता को खो दिया। मैं रोने के लिए ग्लिसरीन का उपयोग नहीं करता, मैं रोने के लिए अपनी भावनाओं का उपयोग करता हूं। जब आप फिल्म देखेंगे, तो पता चलेगा कि मैं सच में रो रहा हूं क्योंकि मैं उस मूड में चला गया हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे समय थे जब सुधा कहती थी ‘कट’, और मेरा सिर अभी भी नीचे झुका रहता था, क्योंकि मैं अभी भी रो रहा था, क्योंकि उस भावना से बाहर आना आसान नहीं है। मैं बहुत दूर चला गया हूं। मैं अपने मन में जानता हूं कि उसे कट कहा जाता है, लेकिन इसे वापस लाना बहुत मुश्किल है। मैं उनसे लंबे शॉट लेने का अनुरोध करता था, क्योंकि तब, मैं उसी भावना के साथ रहता था। आप उस भावना से दूर चले गए हैं और आपको फिर से वापस आना होगा। यह बहुत कठिन हो जाता है। सुधा इतनी दयालु थी कि उसने 2-3 कैमरे लगा दिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited