बीवी के 50वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने दिल खोलकर लुटाया प्यार, वीडियो शेयर कर लिखा- तेरे वरगा होर कोई ना

Akshay Kumar Birthday Wish for Twinkle Khanna: इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं और अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं। कमेन्ट सेक्शन में लोग उन्हें ग्रीन फ्लैग हसबैन्ड बुला रहे हैं।

Akshay Kumar Birthday Wish for Twinkle Khanna

Akshay Kumar Birthday Wish for Twinkle Khanna: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना( Twinkle Khanna) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस, ऑथर और प्रोड्यूसर ट्विंकल आज उम्र के 50वें पड़ाव में पहुंच गई है। इस मौके को खास बनाते हुए उनके पति अक्षय कुमार ने फनी वीडियो शेयर की है। उन्होंने अपनी बीवी पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है। एक्टर ने प्यार भरी विश से पत्नी का दिन बना दिया है।

वीडियो में सबसे पहले अक्षय कुमार( Akshay Kumar) ये लिखते हैं कि -लोग सोचते हैं मेरी पत्नी ये करती होगी, इसके बाद ट्विंकल हाथ में किताब लिए नजर आती है, तुरंत ही बात पलट जाती है और लिखा आता है असल में मेरी बीवी ये करती है। इसके बाद ट्विंकल खन्ना की डान्स करते हुए वीडियो सामने आती है। जिसमें एक्ट्रेस 'ओ टीना,ओ टीना' गाने पर खुशी से झूम रही होती है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है -जन्मदिन की बधाई टीना, तुम सिर्फ़ एक खेल नहीं हो, तुम पूरा खेल हो। मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है—कैसे हँसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे (और लगभग हमेशा इसका कारण तुम ही होती हो), कैसे रेडियो पर मेरा पसंदीदा गाना बजने पर दिल खोलकर गाना है, और कैसे सिर्फ़ इसलिए नाचना है क्योंकि मेरा मन करता है। तेरे वरगा सच में होर कोई ना।

फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं और अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं। कमेन्ट सेक्शन में लोग उन्हें ग्रीन फ्लैग हसबैन्ड बुला रहे हैं। बताते चले कि ट्विंकल खन्ना ( Twinkle Khanna) के साथ-साथ आज उनके पिता राजेश खन्ना( Rajesh Khanna) की भी पुण्यतिथि है , दोनों बाप-बेटी का जन्म एक ही महीने की तारीख पर हुआ है।

End Of Feed