अक्षय कुमार ने Bade Miyan Chote Miyan के मेकर्स को करोड़ों के घाटे से बचाया, घायल होने के बावजूद कर रहे हैं स्टंट
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में बिजी है। एक्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। खिलाड़ी कुमार चोटिल होने के बावजूद एक्शन सीन्स को शूट कर रहे हैं। एक्टर के जज्बे को क्रू मेंबर्स से लेकर कोस्टार्स तक सलाम कर रहे हैं।
akshay kumar (credit pic: instagram)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyaan Chote Miyaan) की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जाफर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूके में हो रही है। दोनों स्टार्स फिल्म के एक्शन सीन को गाड़ी, बाइक और चॉपर के साथ कर रहे हैं। पिछले हफ्ते अक्षय कुमार को एक्शन सीन करते हुए घुटने में चोट आ गई थी। उनके घुटने में इतना ज्यादा दर्द है कि वो बिना सहारे के चल भी नहीं पा रहे हैं।
अक्षय हमेशा अपने प्रोफेशनलिज्म और काम को सबसे आगे रखते हैं। चोटिल होने के बावजूद खिलाड़ी कुमार एक्शन सीन शूट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, यूके में शूट हो रहे इस एक्शन सीन का बजट करीब 15 करोड़ रुपये है।
मेकर्स को खिलाड़ी कुमार ने करोड़ों के घाटे से बचाया
इस सीन को हॉलीवुड डायरेक्टर Craig Macrae ने डिजाइन किया है। खिलाड़ी कुमार शूट के बीच में चोटिल हो गए थे। इसका मतलब है कि शूटिंग रोकनी पड़ती और इसका बोझ प्रोड्यूसर की जेब पर पड़ता। अक्षय ने कहा कि शूटिंग रोकने की जरूरत नहीं है। मैं चोटिल होने के बावजूद शूट करूंगा। एक्टर के काम के प्रति लगन देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बड़े मियां छोटे मियां को जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर के सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं। फैंस खिलाड़ी कुमार की एक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय अपनी फिल्मों में एक्शन सीन खुद करने के लिए जाने जाते हैं। 90 के दशक से खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्मों के फाइटिंग और एक्शन सीन्स खुद करते आ रहे हैं। कई बार इन खतनाक सीन्स को करते हुए खिलाड़ी कुमार चोटिल हो जाते हैं।
अक्षय कुमार की हाल ही में सेल्फी रिलीज हुई थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। अक्षय के साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited