Sky Force Poster: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का मोशन पोस्टर जारी, धांसू ट्रेलर कल होगा रिलीज
Sky Force Poster: एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कल यानी 5 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। वहीं ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।
Sky Force Poster
Sky Force Poster: एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। स्काई फोर्स इस साल की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 5 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा। हाल ही में अक्षय कुमार ने इस फिल्म का नया मोशन पोस्टर शेयर किया गया है।
फिल्म स्काई फोर्स के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर शेयर किए है। इस मोशन पोस्टर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। पोस्टर में अक्षय कुमार और वीर भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के रोल में नजर आ रहे हैं। मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में देशभक्ति का गाना सुनाई दे रहा है। पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा-इस नए साल में Sky Force के साथ आसमान में उड़ान भरें। भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी। पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने ये भी जानकारी दी है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 05 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। वहीं 24 जनवरी 2025 को फिल्म रिलीज होगी।
ये सितारे फिल्म में आएंगे नजर
इस पोस्टर को देखने के बाद आम के साथ-साथ खास लोगों ने भी प्यार बरसाया है। बता दें शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, ख़ुशी कपूर , वेदांग रैना, करण जौहर जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी कमेंट कर अपना उत्साह दिखाया है। स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा वीर, सारा अली खान , निमरत कौर और शरद केलकर भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं। बता दें स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस से पहले यानी 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Pushpa 2 ने 32वें दिन तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, दंगल को कुचलने की है तैयारी
Kannappa: काजल अग्रवाल बनीं 'मां पार्वती', पोस्टर देख भड़के लोग किए भद्दे कमेंट्स
Game Changer: रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिरी रामचरण की फिल्म, इस राज्य में मूवी रिलीज पर लग सकती है पाबंदी
GHKKPM की नई स्टारकास्ट के लिए लॉक हुआ टीवी का ये हैंडसम मुंडा, डांस में छाने के बाद अब एक्टिंग से करेगा धमाका
'इक्कीस' की सिमर भाटिया संग क्या है अक्षय कुमार का रिश्ता? क्यों तस्वीर देख रोए खिलाड़ी कुमार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited