Akshay Kumar की स्काई फोर्स की पोस्टपोन हुई डेट, मेकर्स अगले साल इस दिन रिलीज करेंगे फिल्म!
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म स्काई फोर्स (Sky force) को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निमृत कौर मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। मेकर्स जल्द फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। आइए जानते हैं फिल्म कब रिलीज होगी।
Akshay Kumar (credit pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स पहले इस फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज करने वाले थे। लेकिन मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। मेकर्स अब इस फिल्म को गणतंत्र दिवस पर रिलीज करेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स अब इस फिल्म को 24 जनवरी को रिलीज करेंगे। ये फिल्म गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित है। ये भी पढ़ें- IC 814: The Kandahar Hijack को लेकर Netflix ने पीछे कदम, सीरीज में आतंकवादियों के नाम के बदलाव को हुआ तैयार
रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स इस फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट जल्द करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। पहले स्काई फोर्स का टीजर स्त्री 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले थे क्योंकि दोनों जिओ स्टूडियो और मैडॉक की फिल्में है। हालांकि बाद में फिल्म के टीजर को रिलीज करने का प्लान पोस्टपोन करना पड़ा।
अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होग स्काई फोर्स
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में इंडियन एयरफोर्स की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर बहुत ज्यादा रिसर्च के बाद काम किया गया है। फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान, वीर पहाड़िया, निमृत कौर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक्शन सीन्स को बिल्कुल रियल तरीके से दिखाया गया है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। अक्षय के पास कई बिग बजट फिल्में पाइपलाइन में हैं। इस लिस्ट में वेलकम टू द जंगल, शकारा और हेरा फेरी 3 है। एक्ट की आखिरी फिल्म खेल खेल में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और एमी विर्क मुख्य भूमिका में थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited