Akshay Kumar ने साल में 4 फिल्म करने पर दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, बोले- जिसको काम मिल रहा है करने दो
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म खेल खेल में के प्रमोशन में बिजी है। एक्टर से पूछा गया कि आप साल में 4 फिल्में करते हैं। इस वजह से एक्टर को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। एक्टर ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि एक फिल्म करने के बाद पूरे साल क्या करूंगा।
Akshay Kumar (credit Pic: Instagram)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म खेल खेल में की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। एक्टर के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर से पूछा गया कि वो एक साल में 4 से 5 फिल्में करते हैं। इस वजह से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही है। एक साल में इतनी फिल्में करने को लेकर एक्टर को जमकर ट्रोल किया जाता है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- रूमर्ड गर्लफ्रेंड Iulia Vantur संग सामने आई Salman Khan की फोटो, बर्थडे की इनसाइड फोटो पर फैंस ने लुटाया प्यार
एक्टर ने कहा, लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि आप एक साल में 4 से 5 फिल्में क्यों करते हैं। आपको साल में एक फिल्म करनी चाहिए। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर साल में एक फिल्म करूंगा तो बाकी के समय क्या करूंगा। तुम्हारे घर आऊंगा।
साल में 4 फिल्में करने पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी
अक्षय ने आगे कहा, बेटा याद रखना, जो लोग लकी होते हैं उनही के पास काम होता है। यहां हर रोज कोई कहता है कि बेरोजगारी चल रही है। काम नहीं मिल रहा है। लेकिन जिसको काम मिल रहा है उसे तो करने दो। उन्होंने आगे कहा, आज कल ऑडियंस अपनी ऑडियंस को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गई है। ऑडियंस अपने हिसाब से कुछ ही फिल्मों को थिएटर में देखना पसंद करती है। मैं अपने हिसाब से अच्छे कंटेंट पर काम करता हूं ताकि ऑडियंस को एंटरटेनिंग लगे।
अक्षय की हाल ही में फिल्म सरफिरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सरफिरा को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म खेल खेल में के प्रमोशन में बिजी है। ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited