Salman Khan के 1000 करोड़ वाले कमेंट पर अक्षय कुमार का कटाक्ष, बोले- हर बार बिजनेस मायने नहीं रखता...
Mission Raniganj: अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर चर्चा में है। फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ी बात कही है। एक्टर ने कहा कि हमें फिल्मों पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रेशर नहीं बनना चाहिए।
Salman Khan and Akshay Kumar (credit pic: instagram)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। एक्टर फिल्म के प्रमोशन के दौरान लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की। कुछ समय पहले सलमान खान ने कहा था कि आज के समय के हिसाब से फिल्मों को 1000 करोड़ का टारगेट रखना चाहिए। इस पर खिलाड़ी कुमार ने जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े स्टार्स पर कसा तंज, बोलीं- सुधर जाओ...
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अक्षय का दो टुक जवाब
अक्षय ने कहा, हमें फिल्मों पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रेशर नहीं डालना चाहिए। फिल्म को कमर्शियल की तरह नहीं देखना चाहिए। कई बार लोगों तक कहानी पहुंचना बहुत जरूरी है। कई बार स्टोरी बहुत जरूरी होती है। मिशन रानीगंज में 65 मजदूरों को कोयला खदान से सही सलामत निकालने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में परिणीति के काम को दर्शकों ने पसंद किया है।
बॉक्स ऑफिस के हिसाब से अक्षय के लिए ये साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा। उनकी फिल्म मिशन रानीगंज को भी धमाकेदार ओपनिंग नहीं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.80 करोड़ का बिजनेस किया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। मिशन रानीगंज के साथ भूमि की थैंक यू फॉर कमिंग और सनी देओल के बेटे राजवीर की दोनों रिलीज हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited