'उसे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं' बेटे आरव के करियर पर Akshay Kumar ने किया बड़ा खुलासा, बताई ये वजह

Akshay Kumar Son Aarav: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने बेटे आरव (Aarav) के करियर के बारे में बड़ा खुलासा किया है। अक्षय कुमार ने साफ कर दिया है कि उनके बेटे को एक्टर बनने का कोई शौक नहीं है। वह फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहता है।

Akshay Kumar Son Aarav

मुख्य बातें
  • अक्षय कुमार ने बेटे के करियर को लेकर दिया बड़ा बयान।
  • एक्टर नहीं बनना चाहता अक्षय कुमार का बेटा।
  • फैशन डिजाइनिंग को करियर बनाना चाहते हैं आरव।

Akshay Kumar Son Aarav: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपने बेटे आरव (Aarav) के करियर के बारे में बड़ा खुलासा किया है। बॉलीवुड में अक्सर एक्टर्स के बच्चे भी एक्टिंग लाइन में ही अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं। बॉलीवुड में इसे नेपोटिज्म के नाम से भी जाना जाता है। अगर किसी बड़े अभिनेता या अभिनेत्री के बच्चे एक्टिंग के अलावा किसी और करियर को चुनते हैं तो फैंस को काफी हैरानी होती है। अब अपने बेटे आरव के करियर को लेकर भी अक्षय कुमार ने एक बड़ा खुलासा किया है। अक्षय कुमार ने हाल ही में बताया कि उनके बेटे आरव को एक्टर बनने का कोई शौक नहीं है, वह सिनेमा में अपना करियर नहीं बनाना चाहता है। अक्षय कुमार की तरह ही उनका बेटा आरव भी काफी गुडलुकिंग है। जिस वजह से फैंस उम्मीद जता रहे थे कि आरव भी जल्द ही फिल्मों में नजर आ सकता है। हालांकि अक्षय ने साफ कर दिया है कि उनका बेटा एक्टिंग नहीं बल्कि फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहता है।

फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं आरव

बॉलीवुड में 'खिलाड़ी' के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव के फैशन डिजाइनर बनने की ख्वाहिश के बारे में बात की है। उन्होंने इस बारे में आजतक से बात करते हुए कहा कि आरव को सिनेमा में आने का कोई शौक नहीं है। वह फैशन डिजाइनिंग में जाना चाहता है। उन्होंने खुलासा किया कि वह लंदन के एक फैशन डिजाइनिंग स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है। अक्षय और ट्विंकल बोर्ड के कुछ लोगों को जानते हैं लेकिन आरव ने उनसे कहा है कि वह अपने कॉन्टैक्ट्स का इस्तेमाल न करें वरना वह वहां पढ़ाई नहीं करेंगे।

End Of Feed