Akshay Kumar की Skyforce को फ्लॉप होने से बचाने के लिए मेकर्स ने बदली रणनीति, 2025 में रिलीज करेंगे फिल्म!

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। एक्टर की स्काईफोर्स पहले 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

akshay (1)

Akshay Kumar Skyforce (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काईफोर्स' (Skyforce) के रिलीज को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में अक्षय के साथ निमृत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया मुख्य भूमिका में है। फिल्म में देश भक्ति की कहानी को दिखाया गया है। ये फिल्म इस साल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स इस फिल्म को पोस्टपोन कर सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्त्री 2 के साथ फिल्म का टीजर लॉन्च होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- कौन है Karan Johar के बच्चों की मां? सोशल मीडिया पर उठा सवाल तो निर्माता ने दिया यूजर को मुंहतोड़ जवाब

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर की फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी तरह का कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है।

क्या पोस्टपोन हो गई है अक्षय की स्काईफोर्स

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि फिल्म अब 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखते हुए स्काई फोर्स की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वहीं, निर्माता भी अक्षय की बैक टू बैक फिल्मों के रिलीज के बीच गैप चाहते हैं।

अक्टूबर के पहले हफ्ते में बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में फिल्म को फायदा मिल सकता है। आपको बता दें कि 15 अगस्त को अक्षय की खेल खेल में रिलीज हुई थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, प्रज्ञा जायसवाल, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील मुख्य भूमिका में थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited