अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की 'Dhadkan' के सीक्वल की शुरू हुईं तैयारियां, डायरेक्टर Dharmesh Darshan ने बताया सच
Dhadkan Sequel in Works: बीते कई दिनों से अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म 'धड़कन' (Dhadkan) के सीक्वल की तैयारियां मेकर्स ने शुरू कर दी हैं।
Akshay Kumar, Suniel Shetty, Shilpa Shetty
Dhadkan Sequel in Works: साल 2000 में आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म 'धड़कन' (Dhadkan) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में नदीम-श्रवण ने म्यूजिक दिया था। इस कल्ट फिल्म 'धड़कन' को फैन्स आज भी देखना पसंद करते हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स 'धड़कन' के सीक्वल को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यहां तक बताया गया है कि मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल को बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
'धड़कन' के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'कई सारे लोग मुझे बार-बार इस बारे में पूछ रहे हैं कि मैं कब फिल्म के साथ वापसी करूंगा। मुझे खुशी होती हैं क्योंकि जो भी काम मैंने अब तक किया है, उसे लोग आज भी याद करते हैं। राजा हिंदुस्तानी के अलावा लोग फिल्म 'धड़कन' के सीक्वल को बनाने के बारे में पूछते हैं।
धर्मेश दर्शन ने आगे बताया कि वो फिल्म 'धड़कन' का सीक्वल बनाएंगे। 'धड़कन 2' धर्मेश को रतन जैन ने ऑफर की है, जो 'धड़कन' से निर्माता थे। दशकों बाद उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए कहा है। धर्मेश ने कहा, 'धड़कन एक ऐसी फिल्म है, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। यह कोई एक्शन एंटरटेनर और कॉमिक केपर नहीं है। 'गदर 2' की सफलता के बाद बीते 10 से 15 दिनों में यह फिल्म मुझे ऑफर हुई है।'
धर्मेश दर्शन ने कहा, 'रतन जैन मेरे पास आए थे और हमने इस बारे में बात की। मैंने साफ कर दिया कि मैं फिल्म तभी बनाऊंगा जब हम किसी भी मोर्चे पर समझौता नहीं करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी हिट होगी।' हालांकि धर्मेश दर्शन ने यह खुलासा नहीं किया है कि 'धड़कन 2' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited