Akshay Kumar ने 'बह्मा मंदिर' में की पूजा-अर्चना, भीड़ से बचने के लिए लगाई गुपचुप तरीके से हजारी

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग पुष्कर में कर रहे हैं। एक्टर के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला लीड रोल में हैं। एक्टर ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की। एक्टर ने भीड़ से बचने के लिए बिना किसी को बताए सुबह-सुबह मंदिर पहुंच गए।

akshay

Akshay Kumar (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर ने राजस्थान के ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की। एक्टर ने सुबह 5:30 बजे पूजा की। उन्होंने मंगला आरती देखी। एक्टर ने भीड़ से बचने के लिए सुबह-सुबह गुपचुप तरीके से हाजिरी लगाई। एक्टर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्टर ऑल व्हाइट लुक में नजर आए। एक्टर ने चेहरे पर मास्क लगाया है। ब्रह्मा मंदिर में भगवान ब्रह्मा की पूजा होती है। इस मंदिर की पौराणिक मान्यता है।

ये भी पढ़ें- Raha की फोटो लेने पर भड़के Aayan Mukherji, पैप्स से बोले- 'क्या कर रहे हो...'

पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर एक धार्मिल स्थल है क्योंकि पूरे भारत में जगत पिता ब्रह्मा का एक ही मंदिर है। एक्टर ने सुबह-सुबह पूजा अर्चना की और अपने परिवार की खुशहाली और कामयाबी की कामना की।

अक्षय ने पुष्कर के ब्रह्मा में की पूजा अर्चना

पिछले कुछ दिनों से खबर थी कि अक्षय इस मंदिर में आ सकते हैं। इस वजह से मंदिर परिसर में कुछ दिनों से काफी भीड़ थी। एक्टर ने फैंस और भीड़ से बचने के लिए किया। एक्टर ने वहां पर मंदिर के पुजारियों संग फोटो भी खींचवाईं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

इन दिनों अक्षय पुष्कर में अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला लीड रोल में हैं। पर्दे पर अक्षय और अरशद को आमने -सामने देखने के लिए फैंस काफी एकसाइटेड हैं। इसके अलावा एक्टर अपनी साउथ फिल्म कनप्पा को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited