Akshay Kumar ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स को ठहराया जिम्मेदार, बोले 'लोगों की आदत बन...'

Akshay Kumar on Box office Failures: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। ऐसे में अब अक्षय कुमार ने फ्लॉप हुई इन फिल्मों पर बड़ा खुलासा किया है। अक्षय कुमार ने इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदार ठहराया है।

Akshay Kumar on Movies Fail on Box office

Akshay Kumar on Box office Failures: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। बैक टू बैक कई फ्लॉप्स देने के बाद भी अक्षय कुमार अपनी नई-नई फिल्मों के लिए लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस दिनों अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म 'स्काई फाॅर्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी में अक्षय कुमार को एरियल एक्शन करते हुए देखा जाएगा। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने इंडियन सिनेमा जो चुनौतियां झेल रहा है उस पर खुलकर बात की। इतने ही नहीं अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदार ठहराया।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के फ्लॉप होने का अक्षय कुमार ने बताया कारण

पिंकविला से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं कई लोगों से मिला हूं और वे सभी यही कहते हैं कि मैं इसे ओटीटी पर देखूंगा। फिल्मों के फ्लॉप होने का बड़ा कारण यह भी है।' अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के बार लोगों की आदत में बड़ा बदलाव आया है। लोग अब फिल्में सिनेमाघरों में जाकर देखने की बजाय ओटीटी पर ही देखते हैं। यह अब उनकी आदत बन गई है। अक्षय कुमार इस तरह के मुद्दे को पहले भी उठा चुके हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फाॅर्स' की रिलीज के लिए चर्चा में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस मूवी से वीर पहाडिया बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में निम्रत कौर और सारा अली खान भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

End Of Feed