होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

20 साल बाद रवीना टंडन संग फिर काम करने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमने साथ में कई हिट फिल्में दी है...

अक्षय कुमार और रवीना टंडन 20 साल बाद वेलकम टू द जंगल में साथ काम करेंगे। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी है। रवीना संग काम करने पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि हम जल्द वेलकम टू द जंगल की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे।

akshay- raveenaakshay- raveenaakshay- raveena

akshay- raveena (credit pic: instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकिमंग फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया था। टीजर में अक्षय के साथ कई स्टार्स नजर आए थे। दर्शकों का ध्यान अक्षय और रवीना (Raveena Tandon) ने खींचा था। 20 साल बाद दोनों फिर से काम कर रहे हैं। 90 के दशक में अक्षय और रवीना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में दी है। अक्षय ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि रवीना के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड है।

ये भी पढ़ें- रोहित शेट्टी ने पोस्टपोन की Indian Police Force की डेट! भाईजान की Tiger 3 से डरे मेकर्स

अक्षय ने कहा, वेलकम टू जंगल की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। 20 साल बाद में रवीना के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करने वाला हूं। हमने साथ में कई हिट फिल्में की है। मैं फिर से काम करने के लिए काफी उत्सुक है। अक्षय रवीना का गाना टिप-टिप बरशा पानी ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था।

End Of Feed