Fukrey निर्देशक संग काम करेंगे Akshay Kumar, कॉमेडी फिल्म के लिए मिलाया हाथ
अक्षय कुमार लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय फुकरे निर्देशक के साथ काम करने वाले हैं। फिल्म का प्लॉट फुकरे की तरह होगा। लेकिन कुछ बदलाव किए गए। फिल्म की कहानी कॉलेज के बाद के दोस्तों पर आधारित होगी। आइए जानते हैं कि फिल्म की कहानी क्या होगी।
Akshay Kumar and Mrighdeep Singh Lamba (credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्मों के लेकर चर्चा में बने हुए है। एक्टर ने हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का पोस्टर शेयर किया था। भूत बंगला के पोस्टर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर फुकरे निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। ये एक कॉमेडी फिल्म होगी। एक्टर की ये फिल्म कॉलेज के बाद वाले गैंग के दोस्तों पर आधारित होगी। ये भी पढ़ें- भांजे इमरान की कमबैक फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करेंगे Aamir Khan, जानें इसके पीछे की वजह
फुकरे गैंग की तरह इस फिल्म के कैरेक्टर्स भी अपने सपनों को पूरा करने की दौड़ लगाएंगे। इन सपनों को पूरा करने के चक्कर में कैरेक्टर्स को कई असफलताएं देखनी पड़ेंगी। फिल्म में कैरेक्टर्स को कॉलेज के बाद वाली लाइफ जीते हुए दिखाया जाएगा जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। मेकर्स ने अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है। अक्षय अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
एक्टर ने अपनी फिल्मों के फ्रेंचाइजी में कॉमिक रोल निभाते नजर आएंगे। इस लिस्ट में वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 समेत कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है। एक्टर की हाल ही में फिल्म खेल खेल में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए। एक्टर की फिल्म स्काई फोर्स अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। फिल्म में एक्टर एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। स्काई फोर्स में अक्षय के साथ निमृत कौर, सैफ अली खान और वीर पहाड़िया मुख्य भूमिका में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
Dhanush ने अपने एक्स ससुर Rajinikanth के जन्मदिन पर बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मेरा थलाइवा...'
Netflix Global Top 10: सलमान दुलकर की फिल्म ने आलिया भट्ट की जिगरा को चटाई धूल, इस लिस्ट में बनाया दबदबा
Raghava Lawrence की एक्शन ड्रामा 'Benz' के जरिए LCU में शामिल होने की अफवाहों पर भड़के R Madhavan, बोले 'मुझे समझ नहीं...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited