Akshay Kumar उद्घाटन के बाद राम लला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या? भक्ति में लीन वीडियो वायरल

Akshay Kumar Visits Ram Mandir After Inauguration: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार को राम मंंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता मिला था। लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हो पाए। वहीं अब अक्षय कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंदिर में मौजूद नजर आए।

राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार

Akshay Kumar Visits Ram Mandir After Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। सालों से लोग इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन समारोह का जश्न न केवल अयोध्या बल्कि दुनियाभर में मनाया गया। बता दें कि उद्घाटन समारोह में नेताओं और धार्मिक गुरुओं के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की थी, जिसमें रणबीर कपूर से लेकर विक्की कौशल तक शामिल हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी न्योता मिला था, लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हो पाए। वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह राम मंदिर (Ram Mandir) के दर्शन करते दिखाई दिये। इस दौरान खिलाड़ी कुमार के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने मंदिर में पूजा भी की, साथ ही भक्ति में भी लीन नजर आए। लेकिन बता दें कि अक्षय कुमार का ये वीडियो असली नहीं है। दरअसल, वह इन दिनों जॉर्डन में मौजूद हैं, ऐसे में राम मंदिर के दर्शन करने का उनका ये वीडियो झूठा है। बता दें कि अक्षय कुमार का ये वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

End Of Feed