Akshay Kumar उद्घाटन के बाद राम लला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या? भक्ति में लीन वीडियो वायरल
Akshay Kumar Visits Ram Mandir After Inauguration: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार को राम मंंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता मिला था। लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हो पाए। वहीं अब अक्षय कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंदिर में मौजूद नजर आए।
यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan: हाथ में बंदूक लिये दुश्मनों से लोहा लेने निकले अक्षय-टाइगर, नया पोस्टर हुआ रिलीज
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह राम मंदिर (Ram Mandir) के दर्शन करते दिखाई दिये। इस दौरान खिलाड़ी कुमार के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने मंदिर में पूजा भी की, साथ ही भक्ति में भी लीन नजर आए। लेकिन बता दें कि अक्षय कुमार का ये वीडियो असली नहीं है। दरअसल, वह इन दिनों जॉर्डन में मौजूद हैं, ऐसे में राम मंदिर के दर्शन करने का उनका ये वीडियो झूठा है। बता दें कि अक्षय कुमार का ये वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खाते में इस वक्त कई फिल्में मौजूद हैं। इसमें सबसे पहला नाम 'बड़े मियां छोटे मियां' का है, जो इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म का टीजर कल सामने आएगा। इसके अलावा अक्षय कुमार 'खेल खेल में', 'हेरा फेरी 3' और 'स्काई फोर्स' जैसी मूवीज शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited