Hera Pheri 3 बनाने के लिए इस डायरेक्टर के पीछे पड़े हैं अक्षय कुमार, सिर्फ एक वजह से नहीं बन पा रही फिल्म
Hera Pheri 3 Movie: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर कई बार अनाउंसमेंट हो चुकी है। पर अभी तक फिल्म पर काम शुरू नहीं हुआ है। अब डायरेक्टर राज शांडिल्य ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने इस मूवी को डायरेक्ट करने से इनकार क्यों कर दिया है।
Raaj Shaandilyaa Reveals why he rejected Hera Pheri 3
Hera Pheri 3 Movie: फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर खबरें बीते कई सालों से लगातार बनी हुई हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर कई बार घोषणा हो चुकी है। पर अभी तक फिल्म ऑन फ्लोर नहीं जा सकी है। मूवी में पिछले साल ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की एंट्री की अनाउंसमेंट भई की गई थी। जिसके बाद फैंस उम्मीद लगाने लगे थे कि अब जल्द ही फिल्म को लेकर काम भी शुरू हो जाएगा। हालांकि इस बार भी अनाउंसमेंट तो हुई पर फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई और एक बार फिर मूवी ठंडे बस्ते में चली गई है। यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari and Siddharth Wedding: न कोई ढोल नगाड़े न शोर-शराबा, मंदिर में 7 फेरे लेकर सिद्धार्थ की हो गईं अदिति, देखे तस्वीरें
अब डायरेक्टर राज शांडिल्य ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार और फिल्म हेरा फेरी 3 के मेकर्य यह चाहते थे कि वह इसको डायरेक्ट करें। पर उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। आखिर राज ने इतनी आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल को डायरेक्ट करने से इनकार क्यों कर दिया है। यहां उनकी ही जुबानी इस सवाल का जवाब जानते हैं।
इस वजह से Hera Pheri 3 नहीं करना चाहते राज शांडिल्य
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की मूवी 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अक्षय भाई चाहते थे कि मैं हेरा फेरी 3 डायरेक्ट करूं, मैंने फिल्म की कहानी को पढ़ा पर मुझे कुछ समझ नहीं आया। तो मैंने मना कर दिया। यह एक आइकॉनिक फिल्म है जिसके लिए लोगों ने काफी इंतजार किया है। मैंने भी यही कहा कि जब तक एक अच्छी कहानी नहीं मिल जाती में इस फिल्म को छूना भी नहीं चाहता। लोगों की उम्मीदों पर फिल्म को खरा उतना होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited