Akshay Kumar ने कुछ इस अंदाज में दी बर्थ्डे बॉय Ranveer Singh को बधाई, एक्टर को बताया पावर हाउस

Akshay Kumar wishes Ranveer Singh: रणवीर सिंह के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने खास तरह से विश किया है। एक अनदेखी वीडियो साझा करते हुए खिलाड़ी ने रणवीर को जन्मदिन की बधाई दी है। यहाँ देखें वीडियो

Akshay Kumar wishes Ranveer Singh

Akshay Kumar wishes Ranveer Singh

Akshay Kumar wishes Ranveer Singh: रणवीर सिंह( Ranveer Singh) आज 6 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके इस दिन को और भी खास बनाने के लिए अक्षय कुमार ने दोनों का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों की दोस्ती को बखूबी नजर आ रही है। अक्षय और रणवीर के बीच खास रिश्ता है और सीनियर एक्टर ने बर्थडे बॉय के लिए दुआएं और शुभकामनाएं भेजी हैं।

वीडियो में अक्षय और रणवीर करण औजला और इक्की के 'सॉफ्टली' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। रणवीर ने अपने स्पीकर पर म्यूजिक बजाया हुआ है , दोनों नाचते हुए आगे बढ़ रहे हैं । अक्षय ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे रणवीर सिंह, आप एक पावरहाउस इंसान हैं। उम्मीद है कि आपकी संक्रामक ऊर्जा आपको हमेशा आगे बढ़ाती रहेगी। अपना दिन एन्जॉय करें। प्यार और दुआएं ।

रणवीर सिंह एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी मनमोहक अदाकारी, आकर्षक डांस मूव्स और ट्रेंडसेटिंग स्टाइल से सुर्खियाँ बटोरते रहते हैं। काम के प्रति उनकी ऊर्जा और समर्पण ने मनोरंजन उद्योग में एक सफल अभिनेता के रूप में स्टार की इमेज को मजबूत किया है। अक्षय को लंबे समय से रणवीर की क्षमता पर भरोसा है। 2014 में अक्षय ने कहा था, "मुझे लगता है कि रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और अन्य अच्छा कर रहे हैं। मेरी नजर में, वे अगले सुपरस्टार हैं। जब हम नए आए थे तो हमें समर्थन की ज़रूरत थी लेकिन आज के नए लोगों को इसकी जरूरत नहीं है... वे फिट हैं, अच्छे हैं, मानसिक रूप से संतुलित हैं और पेशेवर रूप से हमसे बेहतर हैं। वे जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए या क्या नहीं चाहिए। वे जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं वह अच्छा है। बता दें कि अक्षय जल्द ही रणवीर सिंह के साथ सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited