'Singh Is Kinng 2' को अक्षय कुमार के बिना नहीं बना पाएंगे मेकर्स !! अभिनेता ने खरीद डाले 'सिंह इज किंग' के 50% IP राइट्स
Akshay Kumar Buys 50 percent IP of Singh Is Kinng: कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि निर्माता शैलेन्द्र सिंह 'सिंह इज किंग 2' को बनाने की तैयार कर रहे हैं। इस फिल्म में निर्माता अक्षय कुमार को रिप्लेस करने वाले थे। हालांकि अब अक्षय ने 'सिंह इज किंग' के 50% IP राइट्स खरीद लिए हैं। अब यह फिल्म अभिनेता की इजाजत के बिना नहीं बनाई जा सकती है।
Akshay Kumar Have 50 percent IP of Singh Is Kinng: साल 2008 में रिलीज हुई अक्षय कुमार कॉमेडी मूवी 'सिंह इज किंग' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस मूवी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हैप्पी सिंह का रोल निभाया था, जो आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है। कुछ दिनों पहले फिल्म निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने एक इंटरव्यू के बताया था कि वो इस कॉमेडी मूवी के दूसरे पार्ट को बनाने वाले हैं। निर्माता ने यह बताया कि फिल्म 'सिंह इज किंग 2' (Singh Is Kinng 2) में अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे। फिल्म में रणवीर सिंह और दिलजीत दोसांझ को लेने की बात की गई थी। जब यह बात अक्षय कुमार के कानों में पड़ी तो उन्होंने तुरंत एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे जानकार अभिनेता के फैन्स को बेहद खुशी होने वाली है।
पिंकविला से सूत्र के मुताबिक अक्षय कुमार के बैनर ने अब 'सिंह इज किंग' के 50% IP राइट्स खरीद लिए हैं। इस फिल्म का दूसरा पार्ट अब उनके बिना नहीं बनाया जा सकेगा। यहीं नहीं अगर कोई भी निर्माता 'सिंह इज किंग' के दूसरे पार्ट को बनाने की कोशिश भी करता है तो उन्हें अक्षय कुमार से एनओसी (NOC) लेनी पड़ेगी। अक्षय कुमार और उनकी टीम 'सिंह इज किंग' के राइट्स को बेचन के लिए मूड में नहीं है और वो समय फिल्म को बनाने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं।
पोर्टल से जुड़े सूत्र ने आगे यह भी बताया कि 'सिंह इज किंग 2' को अक्षय कुमार की हिस्सेदारी के बिना बनाया नहीं जा सकेगा। अभिनेता के पास 50 प्रतिशत आईपी राइट्स हैं। इस फिल्म को फ्रेंचाइजी बनाने के लिए अक्षय कुमार की इजाजत लेनी पड़ेगी। अक्षय की लीगल टीम ने भी इस बात को कन्फर्म कर दिया है। अक्षय के पास इस समय फिल्म के राइट्स, टाइटल और बाकी चीजों की 50% हिस्सेदारी है। हैरानी की बात यह है कि निर्माता शैलेंद्र सिंह के पास फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलने के राइट्स भी नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited