Ali Fazal Birthday: 3 इड‍ियट्स में छोटे से रोल में नजर आए थे अली फजल, आज करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

Ali Fazal Net worth: बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल आज यानी 15 अक्टूबर को जन्मदिन मना रहे हैं। मिर्जापुर स्टार ने हिंदी फिल्मों से लेकर हॉलीवुड तक अपनी प्रतिभा का लोहा साबित किया है।

15 अक्टूबर 1986 को जन्मे बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इन दिनों वह अपनी शादी के फंक्शन में व्यस्त चल रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज सीरीज मिर्जापुर ने उनकी शोहरत को एक अलग ही मुकाम दे दिया है। इसमें उनके 'गुड्डू भईया' के किरदार ने खासी लोकप्रियता बटोरी। शायद कम ही लोगों को याद होगा कि अली फजल ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स में भी छोटा लेकिन प्रभावशाली किरदार निभाया था। उन्होंने एक इंजीनियरिंग छात्र 'जॉय लोबो' का रोल किया था, जो कॉलेज में पढ़ाई से जुड़े दबाव के चलते सुसाइड कर लेता है।

संबंधित खबरें

इसके बाद फिल्म फुकरे में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। संजीदगी भरे अभिनय के लिए अली फजल मशहूर रहे हैं। उन्होंने बॉबी जासूस, सोनाली केबल, खामोशियां जैसी फिल्मों में सराहनीय अभिनय किया है। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। विक्टोरिया और अब्दुल, डेथ ऑन द नील, फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में अली फजल नजर आए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed