पाकिस्तानी एक्टर Ali Zafar ने Javed Akhtar पर किया जोरदार हमला, बोले 'ऐसे बयानों से हमें दर्द...'

Ali on Javed Akhtar's statement: पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वो जावेद अख्तर के बयान से काफी दुखी हैं। अली जफर के अनुसार पाकिस्तान को भी आतंकवाद से नुकसान होता है। अली ने अपने पोस्ट में लिखा है कोई भी सच्चा पाकिस्तानी जावेद के बयान से खुश नहीं होगा।

पाकिस्तानी एक्टर Ali Zafar ने Javed Akhtar पर किया जोरदार हमला, बोले 'ऐसे बयानों से हमें दर्द...'

Ali on Javed Akhtar's statement: भारतीय गीतकार जावेद अख्तर बीते दिनों एक इवेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे, जहां उन्होंने भारत-पाक रिश्तों पर बात करते हुए यह कह दिया कि मुंबई पर हमला करने वाले लोग पाकिस्तान से रिश्ता रखते हैं और यहां खुलेआम घूमते हैं। जावेद अख्तर के इस बयान की इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है और भारतीय लोग उनकी दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं। जहां भारतीय कलाकार जावेद अख्तर की सराहना कर रहे हैं वहीं पाकिस्तानी लोग उनके इस बयान से नाराज हैं। पाकिस्तानी कलाकार लगातार जावेद अख्तर के बयान पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भी जावेद अख्तर के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अली जफर ने कहा है कि वो जावेद अख्तर के इस बयान से काफी दुखी हैं। अली जफर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'दोस्तों मैं आप सभी को बहुत सारा प्यार करता हूं। आपकी सराहना और क्रिटिसिज्म दोनों को मैं स्वीकार करता हूं। मेरी आप सभी से एक दरख्वास्त है कि आप किसी भी फैसला पर पहुंचने से पहले प्लीज यह बात जान लें कि मैं फैज मेला में शामिल नहीं हुआ था। मुझे भी सोशल मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली की वहां क्या हुआ?'

'मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है। कोई भी पाकिस्तानी ऐसा बयान एक्सेप्ट नहीं कर सकता है। हम सभी को पता है कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तानी लोगों ने कितना नुकसान उठाया है और आने वाले वक्त में कितना नुकसान उठाएंगे। आतंकवाद पर दिए गए ऐसे बयान हमें बहुत दुख पहुंचाते हैं।'

End Of Feed