Alia Bhatt की बेटी को देख भावुक हो गए थे Mahesh Bhatt, बेटे Rahul Bhatt ने राज खोलते हुए कहा 'वो फ्लैशबैक में...'

Alia Bhatt and Ranbir kapoor Baby, Mahesh Bhatt Reaction: इस समय कपूर और भट्ट परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद अब आलिया के पिता महेश भट्ट का रिएक्शन भी सामने आ गया है। घर मे नए सदस्य का वेलकम करने की तैयारियों में जुटे दोनों परिवार।

मुख्य बातें
  • आलिया भट्ट के मां बनने की खबर से भावुक हुए महेश भट्ट।
  • आलिया और रणबीर ने कल एक बेटी को जन्म दिया है।
  • भट्ट और कपूर परिवार नन्हे सदस्य को वेलकम करने के लिए तैयार है।

Alia Bhatt Baby, Mahesh Bhatt Reaction: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 6 नवंबर, 2022 को एक बेटी जन्म दिया है। इस खुशी को सेलिब्रेट करने की तैयारी में पूरा कपूर और भट्ट परिवार तैयारियों में लग गया है। दोनों परिवार नन्हे मेहमान को परिवार में वेलकम करने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते। आलिया भट्ट के मां बनने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर उनके फैंस तक हर कोई बधाई दे रहा है।

आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी अपनी पोती के आने से फूले नहीं समा रहे हैं। महेश भट्ट के बेटे और आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने बताया है कि आलिया के मां बनने की खुशी में महेश भट्ट ने किस प्रकार रिएक्ट किया है।

आलिया और उनकी बेटी दोनों हेल्दी हैं

End Of Feed