Alia Bhatt Delivery: आलिया भट्ट को लेकर अस्पताल पहुंचे Ranbir Kapoor, जल्द आ सकता है नन्हा मेहमान
Alia bhatt to give birth to her First child soon: ताजा जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को लेकर मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल पहुंचे हैं। आलिया भट्ट किसी भी वक्त अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं और रणबीर कपूर को पिता बना सकती हैं। रणबीर-आलिया के फैंस यह खबर सुनते ही उत्साहित हो गए हैं।
Alia Bhatt to become mom soon
शादी के तुरंत बाद किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ने अप्रैल के महीने में शादी रचाने के तुरंत बाद ही प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था। रणबीर-आलिया के फैंस इस खुशखबरी से सातवें आसमान पर पहुंच गए थे। आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ब्रह्मास्त्र में दर्शकों ने पहली बार रणबीर-आलिया की जोड़ी देखी और इन्हें जमकर प्यार दिया।
#Ralia के फैंस हुए उत्साहित
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस यह खबर सुनते ही एक्साइटेड हो गए हैं कि उनके पसंदीदा कलाकार किसी भी वक्त मां-बाप बन सकते हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस जनरेशन के मोस्ट लव्ड स्टार्स हैं, जिनके करोड़ों फैंस हैं। ये फैंस इस कपल की जिंदगी में सभी खुशियां देखना चाहते हैं। ऐसे में जब से आलिया भट्ट की डिलीवरी की खबर सामने आई है, लोग उत्साहित होकर सोशल मीडिया पर इन्हें दुआएं दे रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'मैं दुआ करता हूं कि आलिया भट्ट की डिलीवरी स्मूद होगी और रणबीर कपूर जल्द ही पिता बन जाएंगे।' वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'मैं दुआएं करूंगा कि इन दोनों के जुड़वा बच्चे हों।' फैंस लगातार इसी तरह से रणबीर-आलिया के लिए अग्रिम बधाइयां दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited