आलिया भट्ट-शरवरी वाघ इस दिन से शुरू करेंगे Alpha की शूटिंग, ऋतिक रोशन भी कास्ट को करेंगे ज्वाइन

Alpha: आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की एक्शन थ्रिलर फिल्म अल्फा को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। ये पहली महिला एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन कैमियो रोल भूमिका निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग डिटेल्स सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म का पहला शेड्यूल कब शुरू होगा?

Alia Bhatt and Sharvari Wagh (credit Pic: instagram)

Alpha: वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स अल्फा (Alpha) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) मुख्य भूमिका में हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन कबीर का रोल प्ले करेंगे। एक्टर ने कबीर का रोल फिल्म वार में ये कैरेक्टर प्ले किया था। फिल्म के लिए शरवरी और आलिया जमकर जिम में पसीना बहा रही है। फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त से कश्मीर में शुरू होगी।

सूत्रों के मुताबिक, आलिया और शरवरी की फिल्म की शूटिंग पहला शेड्यूल कश्मीर में है। फिल्म की शुरुआत एक्शन सीन्स और खूबसूरत वादियों के साथ होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए ऋतिक रोशन भी कश्मीर पहुंचेंगे।

End Of Feed