Alia Bhatt ने फिर खरीदा करोड़ों का नया घर, बहन शाहीन भट्ट को भी गिफ्ट किए 2 फ्लैट!

alia bhatt gift sister shaheen bhatt 2 flat?: आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में आने के कुछ ही सालों में अपने माता-पिता के घऱ के पास ही अपना नया घर खरीद लिया था। अब खबर है कि आलिया ने फिर से नई प्रॉपर्टी खरीदी हैं और इसमें से 2 फ्लैट अपनी बहन को गिफ्ट किए हैं।

Alia bhatt and Shaheen bhatt

Alia Bhatt Buy New House: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन अदाकाराओं में से एक हैं जो प्रॉपर्टी में निवेश करने में काफी यकीन रखती हैं।अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत में ही घर खरीद लिया था। आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में आने के कुछ ही सालों में अपने माता-पिता के घऱ के पास ही अपना नया घर खरीद लिया था। साथ ही साल 2022 उनके लिए सक्सेफुल रहा और उन्होंने ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी दो बड़ी हिट फिल्में दीं। वहीं उनके प्रोडक्शन हाउस, इंटरनल सनशाइन द्वारा बनाई गई फिल्म डार्लिंग्स को दर्शकों और आलोचकों से बहुत प्रशंसा मिली। अब रिपोर्टों की मानें तो है एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से प्रॉपर्टी में निवेश किया है।

आलिया भट्ट ने बहन शाहीन को गिफ्ट की प्रॉपर्टी

स्क्वायर फीट इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन को दो प्रॉपर्टी गिफ्ट में दी हैं। ये दो नए फ्लैट गीगी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर, जुहू तारा रोड पर स्थित हैं। संपत्तियों का रेडी रेकनर रेट 7.68 करोड़ रुपये है। अभिनेत्री ने फरवरी 2015 में अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण से ये फ्लैट खरीदे थे। आलिया भट्ट ने इन्हें 8.99 करोड़ रुपये में खरीदा था। रियल्टी न्यूज पोर्टल का कहना है कि 10 अप्रैल, 2023 को आलिया और शाहीन भट्ट के बीच गिफ्ट डीड पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

End Of Feed