Alia Bhatt ने मां और सास के साथ मनाया मदर्स डे, पति Ranbir Kapoor ने भी ज्वाइन की पजामा पार्टी
Alia Bhatt Mother's Day Celebration : आलिया भट्ट ने अपनी बीजी लाइफ से मां के लिए समय निकालकर एन्जॉय किया, इस मौके पर उनके साथ पति रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) भी नजर आए । आइए आपको दिखाते हैं कुछ झलक
Alia Bhatt Mother's Day Celebration
Alia Bhatt Mother's Day Celebration : कल मदर्स डे का खास दिन सभी ने धूम-धाम से मनाया। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी स्टार्स ने अपनी मां के साथ खास समय बिताया और उन्हें स्पेशल फ़ील कराया। वहीं बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट( Alia Bhatt) ने इसे बेहद खास अंदाज में मनाया। एक्ट्रेस अपनी सास और मां के साथ मदर्स डे का दिन मनाती नजर आई। बीजी लाइफ से मां के लिए समय निकालकर एन्जॉय किया, इस मौके पर उनके साथ पति रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) भी नजर आए । आइए आपको दिखाते हैं कुछ झलक
आलिया भट्ट ने मदर्स डे का खास दिन अपनी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर के साथ मनाया। रविवार की शाम को आलिया भट्ट ने इस खास पल की तस्वीर फैंस के साथ साझा की। इसमें देखा जा सकता है कि भट्ट और कपूर परिवार सफेद पाजामा में बालकनी में समय बिताते नजर आ रहे हैं। फोटो में उनकी मां सोनी, सास नीतू, पति रणबीर कपूर और उनकी बहन शाहीन भट्ट हैं। एक साथ कैजुअल रात के लिए, उन सभी ने सफेद पायजामा पहना और उसी बालकनी पर आराम से बैठे, जहां शायद आलिया और रणबीर की शादी हुई थी। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे अनमोल लोगों के साथ अनमोल पल। मातृ दिवस की शुभकामनाएं। इस तस्वीर में फैंस ने राहा को मिस किया।
बताते चले कि आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म जिगरा में नजर आएगी। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की लव एण्ड वॉर के लिए तैयारी कर रही है। वहीं रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। उन्हें राम के किरदार में ढलने के लिए लगातार मेहनत करते हुए देखा जा सकता है। यह जोड़ी इन दिनों बॉलीवुड पर राज कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Naagin 6 फेम मुस्कान राजपूत की मांग में सजा Harshad Arora के नाम का सिंदूर, शादी के बाद सामने आई पहली झलक
Thalapathy Vijay और Trisha Krishnan के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? गोवा से सामने आईं इस तस्वीर ने खोले राज!
YRKKH Spoiler 13 December: अपना और अरमान का नाम जोड़ दक्ष का नामकरण करेगी रूही, रोहित की भी खुलेगी पोल-पट्टी
Shaktimaan बनकर बुरी शक्तियों से दो-दो हाथ करेंगे Pushpa? मुकेश खन्ना ने दिया ऑफर
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय बनकर भी खुश नहीं हैं हिना खान, बोलीं- ये कोई उपलब्धि नहीं है...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited