Alia Bhatt का बदला चेहरा देख हैरान हुए फैन्स, बोले- 'इतनी बूढ़ी कैसे हो गई'

alia bhatt getting trolled for extremely Different look: आलिया भट्ट एकबार फिर से सुर्खियों में हैं इसबार डिफरेंट लुक को लेकर उनपर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। कई लोगों को लगता है कि वह बेटी राहा कपूर के बाद बूढ़ी दिख रही हैं और उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा से कर रहे हैं।

alia bhatt

alia bhatt Different look in sanjay leela bhansali birthday party: आलिया भट्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस दो पैपराजी पर भड़क गई थीं, क्योंकि उनकी तस्वीरें तब ली गईं, जब वो अपने घर पर थीं। इस घटना के बाद अब आलिया को गंगूबाई कटियावाड़ी के फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में शामिल होते हुए देखा गया। भंसाली की पार्टी के लिए देर रात आलिया भट्ट को बेहद अलग अंदाज में देखा गया। आलिया लगभग पहचान में नहीं आ रही थी और उनका ये अलग लुक अब सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

संबंधित खबरें

आलिया भट्ट के इस डिफरेंट लुक को लेकर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। कई लोगों को लगता है कि वह बेटी राहा कपूर के बाद बूढ़ी दिख रही हैं और उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा से कर रहे हैं। तो कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उनकी लिप सर्जरी हुई है। दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स में आलिया भट्ट को हाल ही में एक सफेद साड़ी में शानदार लुक में देखा गया था। इस दौरान आलिया ने अपने वजन घटाने के लिए प्रशंसकों और दर्शकों को चकित कर दिया था। लेकिन अब ज्यादा ही पतली दिखने के लिए आलिया की आलोचना की जा रही है और फैन्स उनको बूढ़ा बताकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं कि वह अपने शेप में वापस आने की जल्दी में क्यों है? वैसे सामने आई फोटोज में आलिया भट्ट काफी स्टनिंग लग रही थीं और यह उनका मेकअप है जो उनके लुक को अलग बना रहा है। यहां देखें कमेंट्स-

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed