Alia Bhatt Grand Father Death: नहीं रहे आलिया के नाना, सोनी राजदान ने लिखा- इमोशनल पोस्ट

Alia Bhatt Grand Father Death: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाना नरेंद्र राजदान का निधन हो गया है। नरेंद्र राजदान काफी लंबे समय से बीमार थे। नाना के बीमार होने की वजह से एक्ट्रेस ने अवॉर्ड फंक्शन कैंसिल कर दिया था। एक्ट्रेस ने नाना के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा है।

alia bhatt grand father death (credit pic: instagram)

Alia Bhatt Grand Father Death: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाना नरेंद्र राजदान का आज निधन हो गया। एक्ट्रेस के नाना 93 साल के थे। वो लंंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। नरेंद्र राजदान सोनी राजदान के पिता थे। उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्ट्रेस ने अपने नाना की खराब तबीयत की वजह से आईफा 2023 में हिस्सा नहीं लिया था। आलिया अपने नाना के बहुत करीब थी। एक्ट्रेस उनकी सलमाती के लिए दिन रात दुआ कर रही थीं।

आलिया ने शेयर किया नाना का थ्रोबैक वीडियो

End Of Feed