Alia Bhatt, Ranbir Kapoor Baby: आलिया - रणबीर को बधाई देने अस्पताल पहुंचे आमिर खान, नीतू कपूर ने बताया कैसी हैं आलिया?
मीडिया से बात करते हुए नीतू ने बताया आलिया बिल्कुल ठीक है
मीडिया से बात करते हुए नीतू ने बताया आलिया बिल्कुल ठीक है
आलिया के मां बनने पर इमोशनल हुईं शालीन भट्ट
आलिया के मां बनने पर इमोशनल हुईं शालीन भट्ट
अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं नीतू कपूर
अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं नीतू कपूर
करण जौहर ने यूं जाहिर की खुशी
करण जौहर ने यूं जाहिर की खुशी
महेश बाबू ने खास अंदाज में दी कपल को बधाई
राखी सावंत ने थाली बजाकर दी आलिया को बधाई
राखी सावंत ने थाली बजाकर दी आलिया को बधाई
राहुल भट्ट ने भांजी पर बरसाया प्यार
आलिया रणबीर को राहुल भट्ट ने खास अंदाज में बधाई दी। राहुल ने कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।रिद्धिमा ने अपनी भतीजी को दिया आशीर्वाद
दादी नीतू कपूर ने पोती पर बरसाया प्यार
दादी नीतू कपूर ने पोती पर बरसाया प्यार
आलिया की मां सोनी राजदान ने नातिन पर लुटाया प्यार
अक्षय से लेकर मौनी रॉय तक ने दी आलिया -रणबीर को बधाई
अक्षय से लेकर मौनी रॉय तक ने दी आलिया -रणबीर को बधाई
आलिया ने कंफर्म किया उन्होंने बेटी को दिया जन्म
बेबी गर्ल को देख इमोशनल हुईं नीतू और सोनी राजदान
आलिया भट्ट और उनकी बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। इस खबर को जानने के बाद नीतू कपूर, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान इमोशनल हो गए।सोशल मीडिया पर रणबीर - आलिया को फैंस दे रहे हैं बधाई
बेटी के जन्म पर वायरल हुईं आलिया की बचपन की फोटो
बेटी के जन्म पर वायरल हुईं आलिया की बचपन की फोटो
आलिया की सी- सेक्शन डिलीवरी हुई है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस की सी- सेक्शन डिलीवरी हुई है। हालांकि अभी तक कपूर फैमिली की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।आलिया से मिलने पहुंची नीतू कपूर
आलिया से मिलने पहुंची नीतू कपूर
आलिया ने दिया बेटी को जन्म
आलिया ने दिया बेटी को जन्म
महेश भट्ट ने पोस्ट शेयर कर दिया हिंट, बोले- नए सूरज के उगने का...
महेश भट्ट के अनुसार, 'मैं नए सूरज के उगने का इंतजार कर रहा हूं। जिंदगी रूपी घास पर ओस की एक नई बूंद गिरने को तैयार है।' हम सब जानते हैं कि महेश भट्ट अपनी बातों को अलग अंदाज में कहने के लिए जाने जाते हैं।आलिया- रणबीर संग पहुंचीं एचएन रिलायंस हॉस्पिटल
आलिया- रणबीर संग पहुंचीं एचएन रिलायंस हॉस्पिटल
आलिया अस्पताल में हुईं भर्ती
आलिया भट्ट आज सुबह- सुबह ही रणबीर कपूर के संग अस्पताल पहुंची। एक्ट्रेस की डिलीवरी मुंबई स्थित एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में होगी। यह अस्पताल मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited