Raha Kapoor के पहले जन्मदिन पर दादी-नानी ने इस अंदाज में किया विश, एक साल होने पर बाँट रही मिठाइयां

Raha Kapoor First Birthday : आलिया भट्ट की बेटी को आज पूरे एक साल हो गए हैं जब उन्होंने कपूर खानदान में जन्म लिया। आज उनके फैंस से लेकर परिवार तक हर कोई जमकर बधाई दे रहा है। लेकिन सबसे प्यारी बधाई दी है राहा की नानी सोनी राजदान और दादी नीतू कपूर ने

Neetu Kapoor-Soni Razdan Wishes Raha Kapoor

Raha Kapoor First Birthday : बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) आज अपनी बेटी राहा कपूर ( Raha Kapoor) का पहला जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन 6 नवंबर को कपूर खानदान में एक नन्ही गुड़िया आई थी, आज वह पूरे एक साल की हो गई है। राहा के जन्मदिन पर सभी उन्हें खास बधाई दे रहे हैं फैमिली से लेकर फैंस तक हर कोई उन्हें दुआ में प्यार दे रहा है। लेकिन सबसे खास विश है राहा की दादी और नानी का जिन्होंने प्यारे से मैसेज से अपनी नन्ही परी को विश किया है।

राहा कपूर आज पूरे एक साल की हो गई है। आलिया भट्ट की बेटी को आज पूरे एक साल हो गए हैं जब उन्होंने कपूर खानदान में जन्म लिया। आज उनके फैंस से लेकर परिवार तक हर कोई जमकर बधाई दे रहा है। लेकिन सबसे प्यारी बधाई दी है राहा की नानी सोनी राजदान और दादी नीतू कपूर ने । नीतू कपूर( Neetu Kapoor) ने अपनी पोती को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर प्यार स नोट लिखा है इस नोट में लिखा है कि "देखो एक साल पूरा हो गया, मेरी प्यारी गुड़िया को पहले जन्मदिन की बधाई, लव यू मून एंड बैक"

वहीं आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान ( Soni Razdan) ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है " ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात हो, तुम इतनी जल्दी एक साल की हो गई, पहले जन्मदिन की ढेर सारी बधाई" राहा की नानी से विश करते हुए ये स्टोरी डाली है।

End Of Feed