अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र में शामिल हुईं दीपिका- आलिया, स्टाइल स्टेटमेंट ने लूटा फैंस का दिल

141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र के उद्घाटन में आलिया भट्ट, रणबीर रपूर और दीपिका पादुकोण ने अपने स्टाइल से लाइमलाइट लूट ली। इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रणबीर और आलिया ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिया। वहीं, दीपिका के लेडी बॉस लुक ने फैंस का दिल जीत लिया।

ranbir alia

Ranbir Alia and Deepika Padukone (credit pic: instagram)

मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में 141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र के उद्घाटन में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) समेत कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस उद्घाटन में रणबीर और आलिया ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। वहीं, दीपिका पादुकोण चेक पैंटसूट में दिखाई दीं। एक्ट्रेस का लुक काफी क्लासी लग रहा थीं। इस इवेंट में नीरज चोपड़ा, अभिनव बिंद्रा, बजरंग पुनिया समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईओसी (IOC) सत्र का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें- Ind Vs Pak : सलमान खान ने बढ़ाया शुभमन गिल का हौसला

रणबीर और आलिया को फैंस ने कहा- बेस्ट जोड़ी

रणबीर कपूर ने ब्लू कलर के कुर्ते को व्हाइट -पैजामे के साथ पेयरअप किया था। आलिया भट्ट भी ब्लू कलर के कुर्ता- प्लाजो सेट में नजर आईं। एक्ट्रेस ब्लू कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रणबीर और आलिया ट्विनिंग आउटफिट में नजर आए। कपल ने पैपराजी को जमकर पोज दिया। दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने कपल को बेस्ट जोड़ी का टैग दिया है।

दीपिका पादुकोण को फैंस ने दिया- बॉस लेडी का टैग

वहीं, दीपिका पादुकोण ग्रे कलर के सूट पैंट में दिखाई दी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को व्हाइट बैग के साथ कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस का लेडी बॉस लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर दीपिका अपने स्टाइल से फैंस को हमेशा इंप्रेस करती हैं। एक्ट्रेस के वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, लुक भी बेस्ट और एक्टिंग भी। दूसरे यूजर ने लिखा, तेनू सूट सूट कर दा। ज्यादातर यूजर्स एक्ट्रेस को लेडी बॉस कह रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited