Rishi Kapoor Birthday: ससुर के जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने किया इमोशनल पोस्ट, रणबीर ने हाथों में ली पापा की तस्वीर

Rishi Kapoor's 71st birth anniversary: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बीते दिन 4 सितंबर 2023 को बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर पूरे कपूर परिवार इमोशनल नजर आया है। ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर से लेकर बेटी रिद्धिमा कपूर और बहू आलिया भट्ट ने भी उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Rishi Kapoor 71st birth anniversary

Rishi Kapoor's 71st birth anniversary: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बीते दिन 4 सितंबर 2023 को बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई है। इस मौके पर पूरा कपूर परिवार इमोशनल नजर आया है। ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर से लेकर बेटी रिद्धिमा कपूर और बहू आलिया भट्ट ने भी उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर और अपनी शादी की एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें रणबीर अपने हाथों में पापा ऋषि कपूर की तस्वीर लिए दिख रहे हैं। इस फोटो में रणबीर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। आलिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

‘आप अभी भी हमारे साथ हो..’

ऋषि कपूर की 71वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उन्हें याद करते हुए आलिया भट्ट भी काफी इमोशनल लग रही हैं। साल 2020 में ही ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद पूरे कपूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। हालांकि समय के साथ परिवार में कई खुशियां आई हैं और इन खुशियों के माहौल में भी वह ऋषि कपूर को याद करते हैं। आलिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आप हमारे साथ हो..’। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की ये इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है।

End Of Feed