बोटोक्स सर्जरी के दावों पर भड़कीं Alia Bhatt, चेहरे पर लकवा मारने वाले फर्जी वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने बोटोक्स सर्जरी करवाई थी। ये सर्जरी गलत हो गई और इस वजह से उनके चेहरे का एक साइड पैरालाइज हो गया है। इतना ही नहीं उनके समाइल करने का तरीका भी बदल गया है। इस वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

Alia Bhatt (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनकी बोटोक्स सर्जरी गलत हो गई है। इस सर्जरी की वजह से उनका चेहरा और बोलने का लहजा खराब बिगड़ गया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सर्जरी खराब होने की वजह से उनका चेहरा पैरलाइज हो गया है। अब इस खबर पर आलिया ने अपनी नाराजगी जाहिर की हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बोटोक्स सर्जरी की नकली खबर छापने पर भड़ास निकाली हैं। ये भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच काजोल का वीडियो हुआ वायरल, कपल को दी शादी बचाने की सलाह!

एक्ट्रेस ने लिखा, मैंने कभी भी कॉस्मेटिक सर्जरी या करेक्शन चुनने वाले शख्स को जज नहीं किया है। ये उनकी अपनी पर्सनल च्वाइस है। इसके बावजूद एक वीडियो में दावा किया गया कि उन्होंने बोटोक्स सर्जरी करवाई थी। इस सर्जरी की वजह से उनके चेहरा बिगड़ गया। एक्ट्रेस ने इसे वाहियात और घटिया बताया।

बोटोक्स करवाने की फर्जी खबरों पर आलिया ने जाहिर की नाराजगी

उन्होंने आगे लिखा, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि मैंने बोटोक्स करवाया था। इस सर्जरी की वजह से मेरी स्माइल खराब हो गई। कुछ क्लिकबेट आर्टिकल्स भी चल रहे हैं। आप एक इंसान के चेहरे को इस तरह से जज कर रहे हैं। यहीं नहीं आप बड़े आत्मविश्वास से इसके पीछे साइटिफिक रीजन भी दे रहे हैं। मेरे चेहरे का एक साइड पैरलाइज हो गया है। क्या आप सीरीयस हैं। ये बहुत ही सीरीयस दावे हैं जिनका कोई प्रमाण नहीं है और ना ही इसका कोई सबूत है।

End Of Feed