Alia Bhatt का थाई-हाई बोल्ड लुक है बड़ा महंगा, इस ड्रेस से लिए एक्ट्रेस ने खर्चे इतने लाख

Alia Bhatt thigh high Gown is Shockingly expensive cost: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ब्रांड कॉस्टरेलोस द्वारा बनाई एक जॉर्जेट गाउन चुनी थी, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थीं। इस सी-ग्रीन गाउन का थाई हाई स्लिट और बिलिंग केप स्लीव्स पैटर्न इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा था। जानें आलिया की इस ड्रैस की कीमत।

alia bhatt Gown Cost

Alia Bhatt Gown cost: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिलहाल अवॉर्ड शोज का सीजन चल रहा है। आए दिन फैन्स को अपने चहेते सितारों के बेस्ट रेड कारपेट लुक देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इन अभिनेत्रियों के रेड कारपेट लुक के पीछे बहुत बड़ी मेहनत होती है। क्योंकि हर डीवा रेड कारपेट पर सबसे खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश रखती है और इसीलिए एक्ट्रेसेस अपने आउटफिट को टाइम लगाकर सिलेक्ट करती हैं। अब हाल ही में बीती शाम हुए अवार्ड 2023 नाइट में कई एक्ट्रेसेस जैसे कृति सेनन, रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी ने अपना जलवा दिखाया। हालांकि हाल ही में मां बनीं आलिया भट्ट इस दौरान अपने लुक से पूरी लाइमलाइट लूटती दिखीं। आलिया ने इस दौरान सी-ग्रीन कलर का सिंपल और खूबसूरत ड्रैस चुना था। लेकिन यह सिंपल सी दिखने वाली ड्रैस आपकी जेब ढीली कर सकती है क्योंकि ये असल में बहुत महंगी है।

संबंधित खबरें

आलिया भट्ट ने रेड कारपेट के लिए चुना इतना महंगा गाउन

संबंधित खबरें

आलिया भट्ट ने ब्रांड कॉस्टरेलोस द्वारा बनाई एक जॉर्जेट गाउन चुनी थी, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थीं। इस सी-ग्रीन गाउन का थाई हाई स्लिट और बिलिंग केप स्लीव्स पैटर्न इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा था। एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ एक पन्ना और डायमंड का नेकपीस पहनने का विकल्प चुना था। साथ ही अपने मेकअप को बिल्कुल न्यूड रखते हुए एक्ट्रेस ने बालों को ओपन किया था। इस लुक में वाकई आलिया बहुत ही ग्लैमरस दिख रही हैं। लेकिन इस ड्रैस की कीमत € 1,965.00 है। यानि कि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 1,71,809.77 रुपये में मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed