Love And War के बाद रोमांस करती नजर आएंगी Alia Bhatt, स्पेशल केमिस्ट्री के लिए कर रही हीरो की तलाश

Alia Bhatt Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। उनकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होते ही हिट साबित हो जाती हैं। आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म जिगरा में दिखाई देंगी। इस बीच ये खबर सामने आई है कि आलिया भट्ट एक लव स्टोरी में नजर आने वाली हैं। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...

alia bbb

alia bbb

Alia Bhatt New Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा की वजह से चर्चा में बनी हई हैं। इस मूवी को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें कि ये फिल्म 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट की कई फिल्में पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में अल्फा और लव एंड वॉर के नाम शामिल है। वहीं आलिया भट्ट ने एक रोमांटिक फिल्म को करने की दिलचस्पी दिखाई है। बताया जा रहा है कि लव एंड वॉर के बाद वो इस मूवी की शूटिंग करेंगी।

रोमांटिक फिल्म करेंगी आलिया भट्ट

पिंकविला ने ये दावा किया है कि आलिया भट्ट एक लव स्टोरी पर बेस्ड मूवी में दिखाई देंगी। आलिया ने इस मूवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। साल 2025 में इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। लव एंड वॉर के बाद आलिया अपनी फिल्म इस रोमांटिक मूवी की शूटिंग करेंगी। फिलहाल अभी फिल्म के लिए हीरो की तलाश जारी है। वहीं अभी डायरेक्ट को लेकर भी बातें हो रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आलिया भट्ट की ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी।

जासूस बनकर दुश्मनों को सबक सिखाएंगी आलिया भट्ट

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म राजी में आलिया भट्ट ने एक इंडियन स्पाई का किरदार निभाया था। फिल्म में आलिया ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था। अब आलिया भट्ट वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन गई हैं। बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक आलिया जल्द ही अल्फा में दिखाई देंगी। इस मूवी में उनका साथ पॉपुलर एक्ट्रेस शरवरी वाघ देंगी। हाल ही में आलिया और शरवरी फिल्म की शूटिंग करने कश्मीर गई थी। मालूम हो कि इस मूवी में दोनों ही एक्शन मूड में दिखाई देंगी। ऐसे में फैंस को फिल्म अल्फा का इंतजार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited