Alia Bhatt जिम में टफ वर्कआउट करते आई नजर, 40 किलो के साथ किया लेग वर्कआउट
Alia Bhatt: आलिया खुद को इतनी फिट रखती हैं कि उन्हें देखकर कोई नहीं बोल सकती कि वो एक बेबी की मम्मी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में लेग वर्कआउट करते नजर आ रही हैं।
Alia Bhatt
Alia Bhatt: रणबीर कपूर हो या आलिया भट्ट हमेशा खुद को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। दोनों ही जिम में कड़ी मेहनत करते हैं। दोनों ही किसी भी किरदारों में ढल जाते हैं। आलिया खुद को इतनी फिट रखती हैं कि उन्हें देखकर कोई नहीं बोल सकती कि वो एक बेबी की मम्मी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में लेग वर्कआउट करते नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया 40 किलो के वजन के साथ लेग वर्कआउट करते नजर आ रही है। उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि 40 किला का भार उठाना कितना मुश्किल है, लेकिन वो हार नहीं मान रही है और ये भार उठा रही है। आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर का एथलीजर पहना हुआ है और वे बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "रविवार को हम लेग वर्कआउट करते हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया
आलिया भट्ट अब फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी, जो इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना भी नजर आने वाले हैं। आलिया भट्ट और वेदांग रैना फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की कहानी एक बास्केटबॉल प्लेयर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसके अलावा आलिया ब्रह्मास्त्र के सीक्वल यानी ब्रह्मास्त्र 2 में भी दिखाई देंगी, जिस पर जल्दी ही काम शुरू होगा। जल्द ही आलिया जिगरा में नजर आने वाली हैं। जिगरा में आलिया भट्ट के कई सीन हैं जिसमें वह बास्केटबॉल खेलती नजर आएंगी। आलिया ने फिल्म के लिए बास्केटबॉल की ट्रेनिंग ली है। सेट पर एक कोच नियुक्त किया गया था जिसने उन्हें न केवल खेल के नियम सिखाए बल्कि ड्रिबल और डबल ड्रिबल जैसी चीजें भी सिखाईं। इसके अलावा, आलिया ने यह भी सीखा कि कैसे पास करना है और कैसे बॉल को बास्केट में डालना है। जिगरा में वेदांग रैना आलिया के भाई की भूमिका निभाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited