वायरल अटैक के बाद Alka Yagnik को सुनाई देना हुआ बंद, सोनू निगम सहित फैन्स ने की जल्द ठीक होने की दुआ

Alka Yagnik diagnosed with rare sensory neural nerve hearing Loss: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वायरल अटैक होने के बाद उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। उन्होंने अपने फैन्स को लाउड म्यूजिक और हेडफोंस के प्रति सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Alka Yagnik

Alka Yagnik diagnosed with rare sensory neural nerve hearing loss: 90 के दशक की मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) इस समय चर्चा में हैं। अलका ने बताया कि वो एक दुर्लब न्यूरो समस्या से जूझ रही हैं। गायिका ने यहां तक कहा कि उन्हें इस समस्या के होने के बाद सुनाई नहीं डे रहा है। एक वायरल अटैक होने के बाद अलका को यह प्रॉब्लम हुई थी और जब वो फ्लाइट से बाहर आईं तो उन्हें सुनाई देना बंद हो गया था। जैसे ही अलका के बारे में फैन्स को पता लगा, तभी से वो कमेंट्स में सिंगर के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम लोगों को अपनी समस्या के बारे में बताते हुए लिखा, 'मेरे सभी फैन्स, मित्रों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों। कुछ सप्ताह पहले जब मैं एक फ्लाइट से बाहर आई तो मुझे अचानक महसूस हुआ कि मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है। इसके बाद मैंने इस बात को जाहिर करने के लिए सहस जुटाया। मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए चुप्पी तोड़कर बताना चाहती हूं कि मैं कहां हूं।'

अलका ने आगे बताया, 'मेरे डॉक्टरों ने एक वायरल अटैक होने के बाद रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का निदान किया। अचानक हुए इस सेट बैक ने मुझे हैरान कर दिया है। मैं इसके साथ अब समझौता करने का प्रयास कर रही हूं इसलिए मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें।'

End Of Feed