अलका याग्निक का बड़ा वाला फैन था Osama Bin Laden, सिंगर ने कहा, 'उसके अंदर एक कलाकार होगा...'

Alka Yagnik on Osama Bin Laden: सीआईए ने जब ओसामा बिन लादेन के ठिकानों पर छापा मरा था, तब उसके कंप्यूटर से अलका याग्निक द्वारा गाए गए गानों की लिस्ट मिली थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ओसामा बिन लादेन बॉलीवुड की शानदार सिंगर अलका याग्निक का फैन था। इस पर अलका ने कहा कि शायद उसके अंदर एक कलाकार होगा।

Alka Yagnik on Osama Bin Laden

Alka Yagnik on Osama Bin Laden: अलका याग्निक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की आइकॉनिक प्लेबैक सिंगर में से एक हैं। अलका याग्निक ने बेहद कम उम्र में गाना शुरू कर दिया था। 90 के दशक बनी हर दूसरी मूवी में अलका याग्निक के गाने होते थे। साल 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' में अलका याग्निक ने अपना पहला गाना 'एक दो तीन' गाया था, जो खूब पसंद किया था। इस गाने के बाद अलका याग्निक की लोकप्रियता में दिन-रात इजाफा हुआ था। कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि अलका याग्निक के फैन्स की लिस्ट में ओसामा बिन लादेन का भी नाम था।

साल 2011 में मई के महीने में जब सीआईए ने ओसामा बिन लादेन ठिकाने पर छापा मारा था। उस दौरान ओसामा बिन लादेन के कंप्यूटर में बॉलीवुड के कई हिट्स गाने मिले थे। इनमें उदित नारायण, कुमार सानू और अलका याग्निक द्वारा गाए गए गाने भी शामिल थे। इस बारे में जब अलका याग्निक को पता चला तो वो खुद सरप्राइज थीं। एक इंटरव्यू में अनु रंजन से बात करते हुए अलका याग्निक से ओसामा बिन लादेन के उनके फैन होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ने कहा, "क्या यह मेरी गलती है?"

अलका याग्निक ने आगे कहा, 'ओसामा बिन लादेन जो भी है जैसा भी है, उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार होगा कहीं। अगर उसे मेरे गाने पसंद आते हैं तो अच्छी बात है।' रिपोर्ट्स की मानें तो ओसामा बिन लादेन के कंप्यूटर में अलका याग्निक का 'अजनबी मुझको इतना बता' गाना भी मिला था, जो 'प्यार तो होना ही था' फिल्म का था। इस इंटरव्यू के दौरान अलका ने यह भी खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स की वजह से उनसे कई गाने छीन लिए गए थे।

End Of Feed