नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी में अल्लू अर्जुन ने पत्नी को किया किस, गले लगाकर सरेआम खूब लुटाया प्यार
Allu Arjun Hugs And Kissed Wife After Winning National Award: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बीते दिन 'पुष्पा: द राइज पार्ट 1' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। उनकी खुशी इस दौरान सातवें आसमान पर थी। अल्लू अर्जुन का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुशी-खुशी में पत्नी को गले लगाते दिखे।
Allu Arjun Hugs And Kissed Wife After Winning National Award: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्मों से धमाल मचाया हुआ है। उनकी मूवी 'पुष्पा 2' का जहां फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो फिल्म 'पुष्पा: द राइज पार्ट 1' अभी भी धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीते दिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को इस मूवी के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की खुशी सातवें आसमान पर रही। उन्होंने परिवार और मूवी की टीम के साथ नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी मनाई।
यह भी पढ़ें: Jawan: एक नहीं बल्कि 5 अवतार से फैंस को चौंकाएंगे शाहरुख खान, पोस्टर शेयर कर बोले- ये तो शुरुआत है...
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का बीते दिन के जश्न से जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की खुशी में अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी पर प्यार लुटाते नजर आए। उन्होंने सबके सामने स्नेहा को गले लगाया, साथ ही अपनी पत्नी को किस करके अवॉर्ड जीतने की खुशी बांटी। अल्लू अर्जुन खुशी के मौके पर अपने बच्चों पर भी खूब प्यार लुटाते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने 'पुष्पा: द राइज पार्ट 1' के निर्देशक सुकुमार को भी किस किया।
अल्लू अर्जुन को मिली सितारों से बधाई
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर रश्मिका मंदाना सहित कई बड़े सितारों ने उन्हें बधाइयां दीं। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अल्लू अर्जुन के लिए ट्वीट किया और लिखा, 'ढेर सारी बधाई हो। पार्टी का वक्त आ गया है।' उनके अलावा एसएस राजामौली ने भी अल्लू अर्जुन को बधाइयां देते हुए उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया।
'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिजी हैं अल्लू अर्जुन
बता दें कि 'पुष्पा 1' के जरिए इतिहास रचचने के बाद अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और सुकुमार 'पुष्पा: द रूल' के जरिए जादू चलाने की तैयारी में लगे हुए हैं। फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों पर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की यह मूवी 2024 में रिलीज हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited