धोखाधड़ी के मामले में फंसे आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़, हरियाणा में दर्ज हुआ केस

Alok Nath and Shreyas Talpade FIR: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और आलोक नाथ (Alok Nath) के खिलाफ एक मामले को लेकर हरियाणा में केस दर्ज करवाया गया है। इस केस में एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 13 लोगों का नाम शामिल है।

Alok Nath and Shreyas Talpade FIR

Alok Nath and Shreyas Talpade FIR: बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच दोनों बॉलीवुड स्टार्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ से जुड़ी है। श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ एक मामले को लेकर हरियाणा में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 13 लोगों का नाम शामिल है। इस खबर के सामने आने के बाद से श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

श्रेयस तलपड़े-आलोक नाथ के खिलाफ दर्ज हुआ केस

श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि एक केस को लेकर सुर्खियों में हैं। श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर ये केस एक धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले को लेकर दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला इंदौर में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रमोशन का है। जो कई लोगों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत हो गई है। श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ ने इस कंपनी का प्रचार करते हुए लोगों से पैसा लगाने की अपील की थी। जिसके चलते दोनों एक्टर पर केस दर्ज हुआ है।

ये एक्टर था इवेंट का चीफ गेस्ट

श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के साथ इस कंपनी एक और स्टार का नाम जुड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के जिस इवेंट में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ ने कंपनी का प्रमोशन किया था उस इवेंट में सोनू सूद बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। आपका बता दें कि केस दर्ज होने के बाद अब ये मामला कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले को लेकर कोर्ट 25 जनवरी को सुनवाई करेगा।

End Of Feed