Alpha: आलिया भट्ट-शरवरी वाघ की YRF Spy Universe फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस, शुरू हुई मूवी की शूटिंग

Alia Bhatt YRF Spy Universe Movie Alpha: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शरवरी वाघ एक साथ YRF स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग एक्शन-स्पाई फिल्म में एक साथ नजर आने वाली है। इस फिल्म का टाइटल अनाउंस हो गया है, और मूवी की शूटिंग भी अब आखिरकार शुरू हो गई है।

Alia Bhatt and Sharvary Wagh Starrer YRF Spy Universe Movie Titled 'Alpha'

Alia Bhatt YRF Spy Universe Movie Alpha: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शरवरी वाघ (Sharvary Wagh) की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लेकर बीते काफी समय से चर्चा हो रही है। दोनों पहली बार एक साथ YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में नजर आने वाली हैं। अभी तक स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, ऋतिक रौशन, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण समेत कई बड़े स्टार्स जलवा बिखेर चुके हैं। अब नंबर हैं आलिया और शरवरी का। हालांकि फीमेल लीड वाली यह YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली मूवी होने वाली है। जिसको लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेट अलग ही लेवल का है। इस फिल्म का टाइटल अनाउंस हो गया है, और मूवी की शूटिंग भी अब आखिरकार शुरू हो गई है। मेकर्स ने टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें आलिया भट्ट की दमदार आवाज सुनाई दे रही है। यहां इस अनाउंसमेंट वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

आलिया भट्ट की दमदार आवाज ने खड़े किए रौंगटे

आलिया भट्ट और शारवरी वाघ स्टारर अपकमिंग स्पाई यूनिवर्स फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर अल्फा टाइटल रिवील कर दिया है। 50 सेकंड का वीडियो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के लोगो के साथ शुरू होता है और फिल्म के शीर्षक का खुलासा करते हुए आलिया की शक्तिशाली आवाज के साथ आगे बढ़ता है।

End Of Feed