क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं Amaal Malik, सिंगर ने अपने पेरेंट्स को ठहराया जिम्मेदार

Amaal Mallik Blames Parents: बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बेहद ही गंभीर खुलासा किया है। इस पोस्ट के माध्यम से अमाल मलिक ने बताया कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और इसके जिम्मेदार उनके पेरेंट्स ही हैं।

Amaal Mallik

Amaal Mallik

Amaal Mallik Blames Parents: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) अपने हालिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। सिंगर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि अमाल मलिक ने इसे लिए अपने पेरेंट्स को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी इस पोस्ट के माध्यम से अमाल मलिक ने यह भी बतया है कि वो काफी समय से अपने परिवार के दूरी बनाए हुए हैं। अमाल मलिक के इस खुलासे के बाद अब फैन्स भी सिंगर के प्रति चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

अमाल मलिक अपने इस पोस्ट में कहा कि वो इस पॉइंट पर आ गए है कि वो अब ज्यादा चुप नहीं रह सकते हैं। सालों से मुझे बार-बार यह एहसास कराया गया कि मैं सबसे कम हूं। भले ही मैं लोगों के लिए एक अच्छा जीवन बनाने में रह मेहनत करता रह गया। मैंने अपना हर सपना तोड़ दिया और खुद को सबसे कम आंका। मैंने अपनी 126 धुनों को बनाने में खूब खून, पसीना और आंसू बहाए।

अमाल ने आगे कहा कि काफी सालों से उन्होंने रास्ते में अड़चन डाली और मेरी सभी दोस्ती, मेरे रिश्ते, मेरी मानसिकता और मेरे आत्मविश्वास को खत्म करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। इसके बाद भी मैं खुद पर विश्वास रखा। यह सब एक दिमाग की उपज थी। लेकिन आज मैं एक ऐसी जगह पर खड़ा हूं जहां मेरी शांति को भी छीन लिया गया। शायद मैं तंगी में भी आ सकता हूं।

इन सभी की वजह से ही मैं क्लिनिकल डिप्रेशन में आया। इसलिए जो भी मेरे साथ हुआ इसके लिए मैं खुद को ही ब्लेम कर सकता हूं। इसलिए मैं अपने सभी रिश्तों से दूरी बना रहा हूं। मेरे परिवार के साथ मेरे रिश्ते केवल प्रोफेशनल ही रहेंगे। इस फैसले से मुझे अपनी लाइफ को सुधारने में मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited