'गदर 2' में सास का रोल निभाने के Anil Sharma के आईडिया पर भड़कीं Ameesha Patel, बोलीं '100 करोड़ दें तब भी...'

Ameesha Patel Slams Anil Sharma: हाल ही दिए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा था कि 'गदर 2' में अमीषा पटेल को सास का किरदार निभाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अनिल शर्मा के इस बयान पर अब अमीषा पटेल ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सास का रोल 100 रुपये मिलने के बाद भी ना प्ले करूं।

Ameesha Patel-Anil Sharma

Ameesha Patel Slams Anil Sharma: साल 2023 में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2: द कथा कंटिन्यूज' (Gadar 2) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमीषा पटेल को सकीना के रोल में फिर से देखा गया था। अमीषा पटेल के किरदार की लोगों ने खूब तारीफ की थी। 'गदर' और 'गदर 2' में अमीषा पटेल के रोल को लोग आज भी याद करते हैं। पहले पार्ट के मुताबिक अमीषा पटेल को फिल्म के सीक्वल में ज्यादा तवज्जो नहीं मिली। इस बारे में अमीषा पटेल ने कई बार बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के किरदार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

अनिल शर्मा के बयान पर भड़कीं अमीषा पटेल!

सिद्धार्थ कन्नन संग बात करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि 'गदर' फिल्म में अमीषा पटेल के पास ज्यादा स्क्रीन टाइम था लेकिन 'गदर 2' में ऐसा नहीं था। उन्हें फिल्म में जीते की मां के किरदार में देखा गया था, ऐसे में वो समय और उम्र को ठीक से समझ नहीं पाईं। जब वो इस मूवी में जीते की मां बनी थी तो सास के किरदार में भी उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। अनिल शर्मा के इस बयान पर अमीषा पटेल ने भी रिप्लाई देते हुए डायरेक्टर पर निशाना साधा है।

अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा को जवाब देते हुए कहा, 'डियर अनिल शर्मा, यह किसी परिवार की रियलिटी नहीं बल्कि एक फिल्म है। स्क्रीन पर यह मेरा निर्णय है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। मैं आपकी इज्जत करती हूं लेकिन मैं कभी भी सास का रोल गदर और किसी भी फिल्म में निभाना नहीं चाहती। इस किरदार के लिए चाहे मुझे 100 करोड़ रुपये भी मिल जाए।'

End Of Feed