Ameesha Patel ने क्यों कहा गदर 2 को गटर, निर्माता अनिल शर्मा का खोल डाला छिपा राज

Ameesha Patel on Gadar 2 : उन्होंने कहा कि "गदर 2 में सनी और मैंने बहुत से सुधार किए थे ताकि इसे वह बनाया जा सके जो यह था क्योंकि इसे उस दिशा में ले जाया जा रहा था जिससे हम खुश नहीं थे।

Ameesha patel on Gadar 2 Director

Ameesha patel on Gadar 2 Director

Ameesha Patel on Gadar 2 : साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक गदर 2( Gadar 2) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार फिल्म की अभिनेत्री ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आपकी आँखें खुली रह जाएंगी। अमीषा पटेल( Ameesha Patel) ने गदर 2 निर्माता अनिल शर्मा( Anil Sharma) पर आरोप लगाया है कि वह फिल्म को खराब करना चाहते थे। अमीषा ने यह तक कहा है कि अनिल इसे गदर नहीं गटर बनाना चाहते थे। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने गदर 2 फिल्म से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि "गदर 2 में सनी और मैंने बहुत से सुधार किए थे ताकि इसे वह बनाया जा सके जो यह था क्योंकि इसे उस दिशा में ले जाया जा रहा था जिससे हम खुश नहीं थे। हमने इसके लिए बहुत सारे रीशूट किए और अपनी ओर से बहुत सारी एडिटिंग की।" उन्होंने कहा कि सनी और मैं दोनों ही "बहुत सारी रचनात्मक असहजता से गुजरे और यह सफर आसान नहीं था। हम दोनों ने बहुत सारी एडिटिंग और रीशूटिंग की।" अमीषा ने फिर दावा किया, "सनी और मैं उस पर लगभग सेमी घोस्ट डायरेक्टर की तरह थे।" फिर उन्होंने कहा कि सीन, गाने और यहाँ तक कि कोरियोग्राफी में उनका और सनी का बहुत सारा क्रिएटिव इनपुट था। उन्होंने कहा, "अनिल शर्मा के साथ एक और छिपा हुआ एजेंडा था, वह गदर बनाने से भटक रहे थे।
अभिनेत्री ने इसके बाद अपने बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर को इसमें शामिल होने का श्रेय दिया और कहा कि फिल्म “वास्तव में बहुत गलत दिशा में जा रही थी”, लेकिन उन्होंने इसे सही रास्ते पर ला दिया। उन्होंने कहा कि अगर कुणाल ने अपने कलात्मक इनपुट के साथ फिल्म को बचाने के लिए कदम नहीं उठाया होता तो गदर 2 “वास्तव में ‘गटर’ बनने जा रही थी।” ”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited