'Gadar 3' बनने को लेकर Ameesha Patel ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'तारा सिंह अगर राजी...'

Ameesha Patel On Gadar 3: बीते कई दिनों से खबरें है कि 'गदर 2' की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स इसके तीसरे पार्ट पर विचार कर रहे हैं। 'गदर 3' बनने की खबरों पर अमीषा पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस 'गदर 3' बनने को लेकर बड़ा खुलासा है।

Ameesha Patel

Ameesha Patel On Gadar 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। 'गदर 2' की हर दिन की कमाई देखने के बाद निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है। 'गदर 2' की सफलता के बाद दर्शक पर इसके तीसरे पार्ट की भी डिमांड कर रहे हैं। 'गदर 3' बनने की खबरों के बीच अब अमीषा पटेल ने तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानें अमीषा पटेल ने 'गदर 3' को लेकर क्या कहा है?

'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में जाते हुए जब अमीषा पटेल से 'गदर 3' के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि अगली बार ये सवाल तारा सिंह ने पूछना। मीडिया ने 'गदर 2' की सफलता के बाद अमीषा पटेल को बधाई भी दी। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की आउटफिट में दिखाई दीं। एक्ट्रेस वॉक करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

बता दें अमीषा पटेल के साथ फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) में सनी देओल (Sunny Deol) लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया। इस फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म साल 2023 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर बन गई है।

End Of Feed