Nimrat Kaur की दसवीं देख फिदा हो गए थे Amitabh Bachchan, बिग बी ने बेटे की को-स्टार को भेजा था लेटर
Throwback when Big B Send Letter to Nimrat Kaur : अमिताभ बच्चन ने खुद निम्रत कौर के काम की सरहाना की थी, फिल्म दसवीं में उनके काम को लेकर बिग बी ने निम्रत को हाथों से लेटर लिखकर भेजा था, वहीं एक्ट्रेस ने भी बिग बी का शुक्रिया अदा किया था।
Throwback when Big B Send Letter to Nimrat Kaur
Throwback when Big B Send Letter to Nimrat Kaur : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) अक्सर अपने कलाकारों और इंडस्ट्री के बाकि स्टार्स को उनके काम के लिए सरहाते नजर आते हैं। कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी हाथों से पत्र लिखकर उन्हें देते हैं। हालांकि ऐसा बहुत कम होता है जिसे बिग बी हाथों से पत्र लिखकर भेजते हैं, बिग बी से मिली ऐसी तारीफ किसी के लिए भी मेडल से कम नहीं होती। ऐसा ही कुछ उन्होंने अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) की को-स्टार निम्रत कौर ( Nimrat Kaur) के साथ किया था, जिन्होंने फिल्म दसवीं में बेहतरीन परफॉरमेंस दिखाई थी।
बिग बी( Amitabh Bachchan) ने निम्रत कौर( Nimrat Kaur) को लेटेर भेजा था जिसमें अमिताभ ने माना कि उन्होंने निम्रत से ज़्यादा बातचीत नहीं की है। उन्होंने बताया कि उन्हें यशराज फ़िल्म्स (YRF) के एक कार्यक्रम में निम्रत से मुलाकात याद है और उन्होंने एक विज्ञापन के लिए उनकी तारीफ की थी जिसमें वह नजर आई थीं। हालाँकि, बिग बी ने यह भी कहा कि वह दसवीं में उनके काम से काफ़ी प्रभावित हुए थे।
वहीं एक्ट्रेस ने भी बिग बी का धन्यवाद करते हुए पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, “18 साल पहले जब मैंने मुंबई शहर में कदम रखा था, तो कल्पना कि श्री अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानते होंगे, हमारी मुलाकात और एक टेलीविजन विज्ञापन में उनकी सराहना करना और वर्षों बाद की बात याद आती है।” एक फिल्म में मैंने जो प्रयास किया उसके लिए एक नोट और फूल भेजें - यह सब एक दूर का सपना होता, शायद मेरे लिए किसी और का, यहां तक कि मेरा अपना भी नहीं। आज अल्फ़ाज और भावनाएं, दोनों काम पढ़ रही हैं। आपका यह स्नेहपूर्ण पिता जैसा स्वभाव अजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited