बकवास हैं ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरें! आराध्या के जन्मदिन पर बेटी के साथ इस तरह मनाया था पापा अभिषेक बच्चन ने जश्न

Abhishek Bachchan attend Aaradhya 13th Birthday Party: आराध्या बच्चन ( Aaradhya Bachchan) की जन्मदिन पार्टी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें आराध्या के पापा अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) अपनी बेटी की इस शानदार पार्टी के लिए ऑर्गेनाइजर का धन्यवाद कर रहे है।

Abhishek Bachchan attend Aaradhya 13th Birthday Party:

Abhishek Bachchan attend Aaradhya 13th Birthday Party: बच्चन परिवार के बहू और बेटे ऐश्वर्या राय( Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) के रिश्ते में अनबन चल रही है। लंबे समय से कपल एक-दूसरे से दूर नजर आ रहे हैं जिससे हर जगह तलाक की हवाएं तेज हैं। पिछले दिनों ऐश्वर्या ने अपनी लाडली बेटी आराध्या का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी। हालांकि इन तस्वीरों में बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आया था। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर नई वीडियो सामने आई है जिसमें अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं।

आराध्या बच्चन ( Aaradhya Bachchan) की जन्मदिन पार्टी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें आराध्या के पापा अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) अपनी बेटी की इस शानदार पार्टी के लिए ऑर्गेनाइजर का धन्यवाद कर रहे है। प्लेटाइम इंडिया द्वारा साझा की गई इस वीडियो में अभिषेक बच्चन जतिन नाम के व्यक्ति के साथ वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो में वह आराध्या की पार्टी के लिए सबका धन्यवाद कह रहे हैं, वह वीडियो में बोल रहे हैं कि पिछले 13 साल से आप ही मेरी बेटी का जन्मदिन सजा रहे हैं आपका बहुत धन्यवाद।

वहीं इसी इंस्टाग्राम पेज पर एक और वीडियो दिखाई दे रही है जिसमें ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ पार्टी डिजाइन करने वालों का धन्यवाद कर रही है। वह जतिन और उनकी पत्नी का शुक्रिया अदा करती नजर आ रही है और पार्टी के लिए प्यार और आभार व्यक्त कर रही है। हालांकि दोनों पति-पत्नी अलग अलग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। दोनों साथ में नजर नहीं आ रहे लेकिन वीडियो से ये साफ हो गया है कि अभिषेक बच्चन ने भी इस पार्टी को अटेंड किया था।

End Of Feed