Salman Khan ने लगाया Amir Khan को गले, Sunny Deol के बेटे की डेब्यू फिल्म देखने एकसाथ पहुंचे स्टार

Salman Khan-Amir Khan at Dono Screening : दोनों ने इस मौके पर एकदूसरे को गले लगाया और अपनी दोस्ती को मिशाल पेश की उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दोनों को एक साथ देखकर फैंस को फिल्म अंदाज अपना अपना याद आ गई।

Salman Khan-Amir Khan Hugged Eachother

Salman Khan-Amir Khan Hugged Eachother

Salman Khan-Amir Khan at Dono Screening : बीती रात मुंबई में सनी देओल( Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल( Rajveer Deol) की डेब्यू फिल्म 'दोनो' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान बॉलीवुड भाईजान सलमान खान( Salman Khan) और आमिर खान( Amir Khan) ने खींचा। दरअसल दोनों ने इस मौके पर एकदूसरे को गले लगाया और अपनी दोस्ती को मिशाल पेश की उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दोनों को एक साथ देखकर फैंस को फिल्म अंदाज अपना अपना याद आ गई।

राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया( Paloma Thekaria) की फिल्म दोनों सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग की गई जहां सलमान खान , आमिर खान , सनी देओल , सुनील शेट्टी( Sunil Shetty),बॉबी देओल( Bobby Deol) समेत कई कलाकार मौजूद रहे । इस इवेंट में जब सलमान खान ने अपने दोस्त आमिर को देखा तो वह दौड़कर उनके गले लग पड़े, उनकी यह गले लगते हुए की वीडियो फैंस के बीच आई तो लोगों ने दोनों की एक साथ वाली फिल्म अंदाज अपना अपना को याद किया । आमिर को गले लगाने के बाद भाईजान ने उनके बड़े बेटे जुनैद खान के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं ।

बता दें कि आमिर खान और सलमान खान दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं। कल सलमान खान ने आमिर की बेटी इरा खान की भी जमकर तारीफ की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited